scorecardresearch
 

LIC IPO का इंतजार बस कुछ दिन और, सरकार ने अब कही ये बड़ी बात!

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार अब बस खत्म होने को है. इसे लेकर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने नई जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement
X
LIC IPO को लेकर दीपम सचिव का बड़ा बयान
LIC IPO को लेकर दीपम सचिव का बड़ा बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने रखा 1.75 लाख करोड़ का विनिवेश लक्ष्य
  • LIC IPO के लिए नियुक्त किए 10 मर्चेंट बैंकर

भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) को लेकर सरकार की ओर से नई जानकारी सामने आई है. इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

मार्च तक लिस्ट होंगे शेयर
पीटीआई की खबर के मुताबिक निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा, ‘एलआईसी के विनिवेश की राशि को इसी (वित्त वर्ष 2021-22) बजट में शामिल किया जाएगा. क्योंकि हम इसे 31 मार्च से पहले शेयर बाजार में लिस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’

अंतिम चरण में दस्तावेजों की तैयारी
पांडे ने गुरुवार को कहा कि आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे बहुत जल्द बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने के लिए एलआईसी आईपीओ को मार्च 2022 से पहले पूरा करना काफी अहम है.

विनिवेश लक्ष्य में 75,000 करोड़ रुपये केंद्रीय लोक उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन से जुटाए जाने हैं, जबकि 1 लाख करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में सरकारी हिस्सेदारी बेचकर आने हैं.

Advertisement

एलआईसी के आईपीओ के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में 10 मर्चेंट बैंकर नियुक्त किए थे. इसमें गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement