देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में हर वर्ग और उम्र के लिए पॉलिसी मौजूद हैं. इनमें कई ऐसी पॉलिसीज हैं, जो निवेशकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ऐसी ही एक पॉलिसी है एलआईसी जीवन अक्षय (LIC Jeevan Akshay) पॉलिसी, जिसमें एकमुश्त निवेश करने पर आपकी हर महीने की नियमित आय शुरू हो जाएगी. ये रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
30-85 साल है आयुसीमा
LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश करके कोई भी व्यक्ति जीवनभर पेंशन पा सकता है. पेंशन का क्राइटेरिया आपके द्वारा किए गए निवेश के मुताबिक होगा. पेंशन राशि की कैलकुलेशन आपके निवेश के हिसाब से की जाती है. यह पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. यानी एक बार पैसा जमा करने पर जिंदगी भर के लिए इनकम तय है. इसके लिए निवेशक की उम्र सीमा 30 वर्ष से 85 वर्ष तक है.
पेंशन पाने के 10 ऑप्शन मौजूद
इस पॉलिसी में हर महीने पेंशन पाने के लिए 10 विकल्प मिलते हैं. एलआईसी की इस पॉलिसी को आप सिंगल या जॉइंट रूप में खरीदने की भी सुविधा दी जाती है. पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा भी मिल जाती है. आप अपने किए गए निवेश के जरिए पेंशन मासिक आधार पर, तिमाही आधार पर, छमाही आधार पर या फिर सालाना प्राप्त कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप जो भी ऑप्शन चुनते हैं, उसमें अलग-अलग बेनेफिट्स मिलते हैं.
न्यूनतम एक लाख का कर सकते हैं निवेश
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम एक लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. हालांकि, इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. मतलब जितना ज्यादा निवेश, उतनी ज्यादा मासिक पेंशन. पॉलिसी ऑप्शंस के हिसाब से देखें तो इसमें आप एक लाख का निवेश करके 12 हजार रुपये तक सालाना पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि प्रतिमाह आपको 20,000 रुपये और सालाना 2.40 लाख रुपये प्राप्त हों, तो फिर इसके लिए एकमुश्त राशि 40 लाख 72 हजार रुपये तक निवेश करनी होगी.
जितना मोटा निवेश, उतनी ज्यादा पेंशन
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी में खास बात ये है कि इसमें आप जितना ज्यादा निवेश करेंगे, उतनी ही ज्यादा पेंशन आपको मिलेगी. जैसे अगर को 45 साल का व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीदता है और 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड का ऑप्शन चुनता है, तो फिर उसे एकमुश्त 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस निवेश के जरिए उसे हर महीने मिलने वाली पेंशन 36,429 रुपये बनेगी.