scorecardresearch
 

LIC की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलती रहेगी पेंशन

LIC New Jeevan Shanti : एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम में निवेश कर आप अपने लिए हर महीने की पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने वालों को और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
X
LIC की पेंशन स्कीम.
LIC की पेंशन स्कीम.

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक को LIC निवेश के लिए अपनी स्कीम ऑफर करती है. आमतौर पर LIC में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. LIC की कई स्कीमें काफी पॉपुलर हैं, जिनमें निवेश कर लोग बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं. ऐसी ही LIC की एक स्कीम है न्यू जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy). इसमें निवेश कर आप रिटारमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. LIC की इस स्कीम में आप सीमित निवेश कर अधिक प्रॉफिट हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

एन्युटी प्लान है जीवन शांति पॉलिसी

LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है. इसका मतलब ये है कि इस पॉलिसी को खरीदते ही आपकी पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है. इसमें आपको हर महीने पेंशन पाने की सुविधा मिलती है. इस पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है. पहले ऑप्शन के तहत आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम खरीद सकते हैं.

इतनी राशि करनी होगी निवेश

30 से लेकर 79 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. इस स्कीम को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. हालांकि, अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती है, तो इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इसके अलावा इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.

Advertisement

नॉमिनी को मिलती है जमा राशि

अगर किसी व्यक्ति ने डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ की पॉलिसी खरीदी है और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो जमा पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाएगी. अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है, तो एक समय के बाद उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. वहीं, डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है. वहीं, अगर दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो जमा पैसा नॉमिनी को मिलता है. 

10 लाख के निवेश पर पेंशन

न्यू जीवन शांति पॉलिसी के अनुसार, सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे. अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी. आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मंथली आधार पर ले सकते हैं. पेंशन की शुरुआत तुरंत भी हो सकती है या फिर एक साल से लेकर 20 साल के भी कभी भी पेंशन शुरू हो जाएगी.

इस कंपनी की हिस्सेदारी बेच सकता है अडानी ग्रुप

 

Advertisement
Advertisement