भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नया पेंशन योजना पेश की है, जिसका नाम LIC Smart Pension Plan रखा गया है. यह एक सिंगल प्रीमियम वाली योजना है, जिसके तहत सिंगल या ज्वॉइंट पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है. इस योजना के तहत तत्काल पेंशन का भी विकल्प दिया गया है. फाइनेंशियल सिक्योरिटी (Financial Security) के तहत यह योजना आपको रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देता है.
इस पेंशन योजना के तहत कोई भी नागरिक लाभ उठा सकता है. स्मार्ट पेंशन योजना के तहत पॉलिसी होल्डर्स मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का विकल्प चुन सकते हैं. इस योजना के तहत एन्युटी का भी लाभ दिया जाएगा. पॉलिसीहोल्डर्स के बाद नॉमिनी को इस योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना को LIC की वेबसाइट (Online Purchase) से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) के जरिए भी खरीदा जा सकता है.
LIC स्मार्ट पेंशन योजना की खासियत
रिटायरमेंट के बाद लोगों को रेगुलर इनकम मिलती रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निमग ने इस योजना की शुरूआत की है. एलआईसी स्मार्ट पेंशन योजना के तहत एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है. जिसके बाद आपको जीवनभर पेंशन मिलती रहती है. इस योजना के तहत सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह की एन्युटी का विकल्प चुना जा सकता है. इसमें आप आंशिक या पूरी निकासी का भी विकल्प चुन सकते हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश?
एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत सिंगल और ज्वॉइंट में अकाउंट खुल सकते हैं. पति-पत्नी ज्वॉइंट में अकाउंट खोल सकते हैं और पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं. पेंशन पाने के लिए इसमें एक बार में ही पूरा प्रीमियम जमा करना होता है. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. अधिकतम की कोई लिमिट नहीं दी गई है.
कौन कर सकता है निवेश?
LIC Smart Pension Plan के तहत लोन की भी सुविधा दी गई है. पॉलिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत 18 साल से 100 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. अगर पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है तो पेंशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा.