सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने पेंशन (Pension) की योजना तैयार कर रहे लोगों के लिए एक शानदार प्लान की शुरुआत की है. एलआईसी के एक इस नए पेंशन प्लान 'सरल पेंशन (LIC Saral Pension Plan)' में पॉलिसी होल्डर्स (Policy Holders) को एक बार प्रीमियम (Premium) भरकर जीवन भर एन्यूटी (Annuity) पाने का मौका मिलता है. इसका मतलब है कि आपको एक बार प्रीमियम भरना होगा और इसके बाद जीवन भर पेंशन की सुविधा मिलती रहेगी.
सरल पेंशन प्लान में ये दो विकल्प
एलआईसी के इस नए प्लान में पॉलिसी होल्डर्स को दो विकल्प मिलते हैं. पहला विकल्प लाइफटाइम का है, जबकि दूसरा विकल्प ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्यूटी (Joint Life Last Survivor Annuity) का है, जिसमें अंतिम जीवित व्यक्ति की मौत होने तक प्लान की खरीद की लागत का 100 फीसदी रिटर्न मिलता है. पहले विकल्प के तहत एन्यूटी का भुगतान तब तक एरियर के रूप में होता है, जब तक पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है. पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एन्यूटी का भुगतान तत्काल रुक जाता है और 100 फीसदी रकम नॉमिनी को दी जाती है. वहीं दूसरे विकल्प में पॉलिसी होल्डर या उसके जीवनसाथी के जीवित रहने तक एरियर के तौर पर एन्यूटी का भुगतान होता रहता है. दूसरा यानी ज्वाइंट लाइफ एन्यूटी विकल्प सिर्फ जीवनसाथी के साथ ही लिया जा सकता है.
इतनी होनी चाहिए आपकी उम्र
एलआईसी के इस नए प्लान को चुनने के लिए उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए, जबकि ज्यादा से ज्यादा 80 साल की उम्र तक के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. सरल पेंशन प्लान के तहत सालाना, साल में दो बार, हर तीन महीने में एक बार या मासिक आधार पर एन्यूटी का विकल्प मिलता है. एलआईसी के पॉलिसी डॉक्यूमेंट (LIC Policy Document) के अनुसार, पॉलिसी की शुरुआत के साथ ही पॉलिसी होल्डर को एन्यूटी रेट (LIC Pension Policy Annuity Rate) की गारंटी मिल जाती है और इसका भुगतान उसके जिंदा रहने तक किया जाता है.
ऐसे खरीदें एलआईसी का पेंशन प्लान
उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर किसी व्यक्ति की उम्र 60 साल है और वह इस प्लान में 10 लाख रुपये लगाकर सालाना एन्यूटी मोड को चुनता है, तो इस स्थिति में उसे पेंशन के रूप में 58,950 रुपये मिलेंगे. एलआईसी के इस प्लान को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.