scorecardresearch
 

केरल में बनेगा लाइफ साइंस पार्क

केरल में जल्द ही विश्व स्तरीय लाइफ साइंस पार्क बनेगा. राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके में लाइफ साइंस पार्क 'बायो 360' की आधार शिला रखेंगे. इस पार्क के लिए राज्य सरकार की कंपनी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) ने पहल की थी. पार्क के पहले चरण का विकास 75 एकड़ भूमि पर होगा और यह दो वर्षो में पूरा होगा.

Advertisement
X
ओमन चांडी
ओमन चांडी

केरल में जल्द ही विश्व स्तरीय लाइफ साइंस पार्क बनेगा. राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके में लाइफ साइंस पार्क 'बायो 360' की आधार शिला रखेंगे. इस पार्क के लिए राज्य सरकार की कंपनी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) ने पहल की थी. पार्क के पहले चरण का विकास 75 एकड़ भूमि पर होगा और यह दो वर्षो में पूरा होगा.

Advertisement

केएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक टॉम जोस ने कहा कि इस पार्क में लाइफ साइंस क्षेत्र में शोध एवं विकास तथा विनिर्माण गतिविधियों के लिए बेहतर अवसर होंगे. इसके तहत कृषि-जैवप्रौद्योगिकी, समुद्री जैवप्रौद्योगिकी, बायो-इंफोर्मेटिक्स, बायो-मेडिकल डिवाइस एवं बायो-फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्र आएंगे.

जोस ने कहा, "इस पार्क को लाइफ साइंस उद्योग के शोध संस्थानों के ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा और इससे संबंधित क्षेत्र में घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित किया जाएगा.' पार्क में अत्याधुनिक कार्यालय, इन्क्यूबेशन सेंटर और सहायक आधारभूत संरचना सुविधाएं होंगी.

Advertisement
Advertisement