scorecardresearch
 

शेरनी के मुंह में कैमरा... कैप्शन पढ़कर खुश हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट में दिया ये 'ट्रक'

Anand Mahindra Viral Tweet : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बीते 7 मई 2023 को अपने ट्विटर अकाउंट से मुंह में कैमरा दबाए हुए शेरनी की तस्वीर पोस्ट की थी और इसके लिए 9 मई दोपहर तीन बजे तक यूजर्स से कैप्शन मांगे थे. उन्होंने सबसे अच्छा कैप्शन लिखने वाले को ईनाम की घोषणा भी की थी.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा को इस शख्स का कैप्शन आया पसंद
आनंद महिंद्रा को इस शख्स का कैप्शन आया पसंद

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Chairman) और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Tweet Viral) हो जाता है. इसके साथ ही वे अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट कर यूजर्स से उनके कैप्शन भी पूछते हैं. काफी दिनों बाद उन्होंने नई फोटो शेयर कर इसके लिए कैप्शन पूछा था और इनाम खी घोषणा की थी. अब उन्होंने विनर का नाम अनाउंस कर दिया है और जीतने वाले को गिफ्ट में एक 'ट्रक' दिया है. 

Advertisement

ट्वीट की गई फोटो में क्या है खास?
Anand Mahindra ने हाल ही में अपने अकाउंट से एक तस्वीर ट्वीट की थी, इसमें मुंह में कैमरा दबाए एक शेरनी (Lioness With A Camera In Mouth) नजर आ रही थी. इस फोटो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बारबरा जेन्सेन वोस्टर द्वारा बोत्सवाना में साल 2018 में खींचा गया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर यूजर्स के इसके लिए ऐसा कैप्शन पूछा था जिससे वो इंप्रेस हो सकें और इसके लिए 9 मई तक का समय दिया था. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अच्छा कैप्शन लिखने वाले को इनाम में ट्रक देने का वादा किया था. 

काफी दिनों बाद कैप्शन प्रतियोगिता
महिंद्रा चेयरमैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मुझे याद दिलाया गया है कि मैंने अभी कुछ समय के लिए कैप्शन वाले पोस्ट नहीं डाले हैं. तो यहां आपके टाइम पास के लिए कुछ है! बाईं ओर शेरनी की तस्वीर के लिए अपना प्रस्तावित कैप्शन मुझे भेजें और सबसे अच्छा कैप्शन लिखने वाले को महिंद्रा एंड महिंद्रा के Furio मॉडल का टॉय ट्रक गिफ्ट में मिलेगा. इस ट्रक की इमेज भी उन्होंने शेरनी वाली फोटो के साथ ही शेयर की थी. 

Advertisement

इस शख्स को इनाम में मिला 'ट्रक'
आनंद महिंद्रा के हर ट्वीट की तरह ही मुंह में कैमरे को दबाए शेरनी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और यूजर्स अपने-अपने तरीके से आनंद महिंद्रा को इसका कैप्शन भेजने लगे. अब महिंद्रा चेयरमैन ने एक शानदार कैप्शन को चुन लिया है और ट्वीट के जरिए विनर का नाम अनाउंस कर दिया है.

उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, 'मेरी सबसे हालिया कैप्शन प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा... बधाई हो @nimishdubey अपना स्केल मॉडल फ्यूरियो ट्रक प्राप्त करने के लिए.' निमिश दुबे ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'Say cheese. Or I will say 'lunch', जो महिंद्रा चेयरमैन को सबसे ज्यादा पसंद आया है.

10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है. 

 

Advertisement
Advertisement