बढ़ती गर्मी और लॉन्ग वीकेंड के आते ही दिल्ली की शराब दुकानों में बीयर (Beer) खत्म हो गई है. ग्राहकों को कहना है उनकी फेवरेट बीयर ब्रांड दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं. साथ ही दुकानों पर ठंडी बीयर भी नहीं मिल रही है. दिल्ली के कनॉट प्लेस पर मौजूद एक शराब दुकान के बाहर एक ग्राहक ने अपनी पसंदीदा बीयर ब्रांड उपलब्ध नहीं होने पर निराशा व्यक्त की. उसने कहा कि शराब की दुकानों पर ऐसे ब्रांड मिल रहे हैं, जिसका नाम मैंने पहले कभी नहीं सुना है.
लोगों के फेवरेट बीयर ब्रांड गायब
ग्राहक ने कहा कि दुकानदार ऐसे ब्रांड पेश कर रहे हैं जिनका नाम मैं पहली बार सुन रहा हूं. मेरे दो-तीन पसंदीदा बीयर ब्रॉन्ड्स में से कोई भी उपलब्ध नहीं है. लक्ष्मी नगर के एक अन्य ग्राहक ने बताया कि शराब की दुकानें रूम टेंपरेचर पर बीयर बेच रही हैं. ग्राहक ने कहा कि मैं अक्सर दो तीन बीयर की बोतलें खरीद लेता था और घर पहुंचकर पीता था. लेकिन अब पूरी तरह से ठंडी बीयर नहीं मिल रही है.
रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की जा रही है
इस तरह की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्साइज ड्यूटी के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ब्रांड्स के अनुपलब्ध होने की शिकायतें सामान्य हैं और दुकानों से किसी बीयर ब्रांड के गायब होने की कोई बड़ी शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन ने रेफ्रिजरेटर और कूलर के लिए टेंडर जारी किए हैं. वो जल्द ही शराब की दुकानों पर उपलब्ध हो जाएंगी.
दिल्ली में क्यों हो रही कमी?
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा कि बाजार में बीयर की कमी के पीछे दिल्ली में आई प्रोडक्शन में गिरावट और दूसरे राज्यों के आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता के कारण है. उन्होंने कहा कि गर्मियों में जब आपूर्ति कम होती है, तो राज्य टैक्स को सुरक्षित करने के लिए कंपनियों से पहले स्थानीय डिमांड को पूरा करने के लिए कहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कंपनी का मार्जिन कम होता है और कम उपलब्धता के दौरान कंपनियां लाभदायक बाजार में सीधे सप्लाई करती हैं. विनोद गिरी ने कहा कि दिल्ली में सभी शराब की दुकानें सरकारी हैं और अन्य राज्यों में ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें प्रभावित करने की दिल्ली सरकार के पास बहुत कम क्षमता है.
550 से अधिक दुकानों के जरिए हो रही बिक्री
दिल्ली सरकार के चार उपक्रम मौजूदा आबकारी व्यवस्था के तहत शहर भर में 550 से अधिक दुकानों के जरिए खुदरा शराब की बिक्री में लगे हुए हैं. दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIIDC), दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC), दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DSCSC) और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड (DCCWS) ये चारों उपक्रम मौजूदा आबकारी सिस्टम के तहत शराबों की बिक्री कर रहे हैं.