scorecardresearch
 

फिल्में कैसे चलेंगी? हिट कराने के लिए ये नया फंडा 'हिट', विदेशी निवेश पर भी फोकस!

अगर 'विक्रम वेधा' और 'पी एस- 1' को पॉपुलर प्राइसिंग पर भी रखा जाता है तो भी ये मेगा बजट फिल्मों के लिहाज से कम प्राइसिंग मानी जाएगी. मंगलवार तक के एडवांस बुकिंग ट्रेंड को देखें तो ऐश्वर्या राय की 'पीएस 1' ने ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
दर्शकों को थियेटर तक खींचने की कोशिश (FIie Photo: Reuters)
दर्शकों को थियेटर तक खींचने की कोशिश (FIie Photo: Reuters)

नेशनल सिनेमा डे 23 सितंबर को मनाया गया. इस दिन देशभर में मूवी टिकट का दाम 75 रुपये तय कर दिया गया था. इसके असर से देश में ज्यादातर फिल्मों के शो हाउसफुल रहे. इस फॉर्मूले से फिल्म इंडस्ट्री भी काफी उत्साहित नजर आई और लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच 26 से 29 सितंबर तक सभी फिल्मों के टिकटों के दाम 100 रुपये कर दिए गए हैं. 

Advertisement

दरअसल, 30 तारीख को रितिक रोशन की 'विक्रम वेधा' और मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियन सेल्वन- 1' रिलीज होने वाली हैं. उसके बाद फिलहाल चल रही ब्रह्मास्त्र, धोखा और चुप को कम स्क्रीन मिलेंगी. ऐसे में ये फिल्में सस्ते टिकट से लोगों को लुभाने में लगी हैं. लेकिन अब इस फॉर्मूले की कामयाबी सरकार को भी पसंद आ गई है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने मुंबई में फिक्की फ्रेम्स फास्ट ट्रैक 2022 समारोह में कहा कि मूवी टिकट का प्राइस काफी ज्यादा है जिसे कंट्रोल करना जरुरी है. 

उन्होंने भी 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे की मिसाल देकर कहा कि 75 रुपये कीमत होते ही सभी शो हाउसफुल गए थे. इस आधार पर उन्होंने भरोसा जताया है कि सही दाम पर सिनेमा टिकट खरीदने से लोग पीछे नहीं हटेंगे. लोगों में सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने का उत्साह तो मौजूद है, इसलिए अब टिकट के रेट कम करने पर फोकस करना चाहिए.

Advertisement

सस्ते टिकट पर असमंजस में 'विक्रम वेधा', 'पी एस- 1' के मेकर्स
30 तारीख को 'विक्रम वेधा', 'पी एस- 1' का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होने वाला है. इन फिल्मों के टिकट के दाम को लेकर भी लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. एडवांस बुकिंग के आधार पर देखें तो इन फिल्मों के टिकट 200 से 750 रुपये तक होने का अनुमान है. हालांकि खबरों के मुताबिक 'पोन्नियन सेल्वन- 1' के निर्देशक मणिरत्नम चाहते हैं कि फिल्म का टिकट 100 रुपये ही रखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघर तक आ सकें. लेकिन शहरों में मौजूद मल्टीप्लेक्स मॉडल में करीब 1 करोड़ तो किराया ही चला जाता है. ऐसे में हाउसफुल होने के बाद भी मुनाफा निकलने की गारंटी नहीं है, लिहाजा कीमतों को 100 रुपये में लाना मुश्किल काम है. वैसे भी ऐश्वर्य राय की 'पी एस- 1' को अबतक की सबसे महंगी यानी 500 करोड़ रुपये में बनी मूवी बताया जा रहा है. इसलिए मॉल मालिक इसका टिकट प्राइस कम करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि फिर ये फिल्म दर्शकों को बटोरने के बावजूद प्रॉफिट देने में नाकाम हो सकती है.

पीवीआर, सिनेपोलिस और आइनॉक्स की हिंदी फिल्म बिजनेस में 50% हिस्सेदारी
3 नेशनल चेन पीवीआर, सिनेपोलिस और आइनॉक्स की हिंदी फिल्म कारोबार में करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है. लेकिन टिकट प्राइसिंग तय करने में अकेले सिनेमाघर का रोल नहीं होता. इसके लिए निर्माता, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स, एग्जीबिटर्स और फिल्म स्‍टार्स की राय भी महत्वपूर्ण होती है. फिल्मों के टिकटों को दो तरह की प्राइसिंग में बांटा जाता है. इनमें से पहली है पॉपुलर प्राइसिंग जिसपर गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज किया गया था और इस शुक्रवार को आने वाली दोनों बिग बजट फिल्मों को भी इसी सेगमेंट में रखा जा सकता है. दूसरी है ब्‍लॉकबस्‍टर प्राइसिंग जिस पर हाल के दिनों में आई ब्रह्मास्त्र, आरआरआर, केजीएफ 2 और सूर्यवंशी को रखा गया था. इसकी वजह थी कि ये बड़े बजट की फिल्में थीं. 

Advertisement

ऐसे में अगर 'विक्रम वेधा' और 'पी एस- 1' को पॉपुलर प्राइसिंग पर भी रखा जाता है तो भी ये मेगा बजट फिल्मों के लिहाज से कम प्राइसिंग मानी जाएगी. मंगलवार तक के एडवांस बुकिंग ट्रेंड को देखें तो ऐश्वर्या राय की 'पीएस 1' ने ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को काफी पीछे छोड़ दिया है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियन सेल्वन- 1' ने एडवांस बुकिंग के जरिए 4.86 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि पुष्कर और गायत्री की फिल्म 'विक्रम वेधा' ने महज 71 लाख रुपये ही कमाए हैं.

देश में बढ़ेगी थिएटर्स की संख्या
थिएटर्स की घटती संख्या पर सरकार ने चिंता जताई है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक बीते 5 साल में देश में थिएटर्स की संख्या कम हुई है. ऐसे में अब नए थिएटर्स को खोलने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत देश में थिएटर खोलने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा थिएटर बन सकें. इसके लिए सरकार एक मॉडल थियेटर नीति तैयार करेगी जिसे राज्य अपनाकर, जल्दी और ज्यादा थिएटर खोले जा सकेंगे. हाल ही में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के हर जिले में सिनेमाघर खोलने की बात कही थी.

Advertisement

मनोरंजन उद्योग को 100 अरब डॉलर उद्योग बनाने का लक्ष्य
केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा है कि 2030 तक फिल्म और मनोरंजन उद्योग को 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा का उद्योग बनाने का लक्ष्य तय किया जाए. इसके लिए भारत में फिल्म सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश लाने के लिए इन्वेस्ट इंडिया का फायदा उठाया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement