आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली है. 1 अप्रैल 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder Price में संशोधन करते हुए कटौती की है. इसके बाद दिल्ली से मुंबई तक सिलेंडर के दाम घट गए हैं. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं और दिल्ली में ये 41 रुपये, जबकि कोलकाला में 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है. हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में नए रेट
इंडियन ऑयल (ICOL) की वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट पर नजर डालें, तो राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये से घटकर अब 1762 रुपये का हो गया है और यहां एक सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 मार्च में 1913 रुपये थी, जो 44.50 रुपये की कटौती के साथ अब 1868.50 रुपये कर दी गई है. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1965 रुपये से कम करके 1921.50 रुपये कर दी गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत नहीं
एक ओर जहां बीते कुछ समय में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में संशोधन किया है, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं और ये 1 अगस्त 2024 के दाम पर ही बिक रहा है. दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है.
इससे पहले भी नए वित्त वर्ष की शुरुआत में सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलती रही है. बता दें कि ठीक एक साल पहले यानी 1 अप्रैल 2024 को 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 30 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये, मुंबई में 31 रुपये और चेन्नई में 30 रुपये तक सस्ता हुआ था. वहीं इससे पिछले साल 2023 की 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी.