scorecardresearch
 

50 रुपये महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, पटना में LPG के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, Rate List

LPG New Rate: पिछले एक साल की बात करें, तो दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है. अभी एक जुलाई को ही एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ था और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था.

Advertisement
X
घरेलू एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
घरेलू एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसी महीने सस्ता हुआ था एलपीजी सिलेंडर
  • मई में भी बढ़ी थीं घरेलू गैस की कीमतें

फिलहाल लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बुधवार, 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG New Rate) के दाम एक बार फिर बढ़ गए. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस की कीमतों (LPG Price Hike) में 50 रुपये का इजाफा किया है. इस वजह से आम आदमी की जेब और बोझ बढ़ जाएगा. अभी एक जुलाई को ही एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ था और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था. लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं हुई थी.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपये हो गई है. मुंबई में भी घरेलू गैस 1053 रुपये में ही मिलेगा. कोलकाता में 1079 और चेन्नई में आज से 1068.50 रुपये का मिलेगा. आज सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर के (14.2 किलो) रेट में कोई बदलाव किया गया है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पिछले एक साल में इतना महंगा

पिछले एक साल की बात करें, तो दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है. ये 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गया है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19 मई को बढ़ोतरी हुई थी. तब चार रुपये का इजाफा हुआ था. 22 मार्च को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी.

Advertisement

प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी के बढ़े हुए दाम

       

   शहर        पुराने रेट   नए रेट
लखनऊ   1040.5  1090.5
कोलकाता 1029   1079       
पटना   1092.5 1142.5
डिब्रूगढ़   1045   1095
रांची   1060.5  1110.5
भोपाल   1008.5  1058.5
जयपुर   1006.5  1056.5
बेंगलुरू   1005.5  1055.5
चंडीगढ़   1012.5  1062.5
अहमदाबाद 1010  1060

किसे मिलेगी सब्सिडी

सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी केवल उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले लभार्थियों को मिलेगी. इन्हें सरकार हर साल 12 घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी. बाकी किसी और को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. 

सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे हैं. इन सभी लोगों को एलपीजी सब्सिडी के रूप में 200 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जाएगा. बाकी 21 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन धारकों को बाजार के रेट पर ही गैस सिलेंडर खरीदना होगा.  

Advertisement
Advertisement