रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan) से ऐन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती (LPG Price Cut) थी. इसके तहत देश में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दी गई. इस कटौती का लाभ आम नागरिकों के साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को भी दिया गया है. उन्हें गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अब डबल हो गई है. LPG Cylinder की नई दरें आज से लागू कर दी गई हैं. आइए जानते हैं दिल्ली से पटना तक अब कितना सस्ता मिल रहा है घरेलू एलपीजी सिलेंडर...
घरेलू सिलेंडर अब 1000 रुपये से भी कम में
पीटीआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मंगलवार को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सस्ते एलपीजी वादे का मुकाबला करने के लिए घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती करने का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद जहां आम उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये के नीचे आ गई है, तो वहीं उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले एलपीजी सिलेंडर पर लाभार्थियों को 200 के बजाय 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
दिल्ली में अब एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये का
अब तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, लेकिन 200 रुपये की छूट मिलने के बाद अब ये सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी डबल होने के बाद ये महज 703 रुपये में मिल रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है.
देश में 30 अगस्त 2023 से सिलेंडर दाम (शहर/पहले दाम/अब कीमत)
दिल्ली | 1103 रुपये | 903 रुपये |
कानपुर | 1118 रुपये | 918 रुपये |
मुंबई | 1102.50 रुपये | 902.50 रुपये |
कोलकाता | 1129 रुपये | 929 रुपये |
चेन्नई | 1118 रुपये | 918 रुपये |
प्रयागराज | 1156 रुपये | 956 रुपये |
भोपाल | 1108.50 रुपये | 908.50 रुपये |
जयपुर | 1106.50 रुपये | 906.50 रुपये |
पटना | 1201 रुपये | 1001 रुपये |
रायपुर | 1174 रुपये | 974 रुपये |
पटना में सबसे महंगा सिलेंडर
देश के विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा की गई 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती के बाद जो नई कीमतें तय की गई हैं, उनके मुताबिक अभी भी बिहार की राजधानी पटना में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम सबसे ज्यादा है. जहां देश के अन्य राज्यों में इसकी कीमत 1000 रुपये से नीचे आ चुकी है, तो वहीं पटना में ये पूरा 1001 रुपये में मिलेगा. यहां बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से यथावत थीं. इनमें आखिरी बार बदलाव मार्च 2023 में किया गया था, जब इसकी कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई थी.
75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन का भी ऐलान
एलपीजी उपभोक्ताओं को रक्षाबंधन पर 200 रुपये की कटौती का बड़ा तोहफा देने के साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, जहां एलपीजी की कीमतें कम किए जाने से देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, हालांकि, इससे सरकारी खजाने पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. यहां बता दें कि 1 मई 2016 को शुरू की गई इस सरकारी स्कीम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की तादाद फिलहाल तक 9.60 करोड़ है, जो अब बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी.