scorecardresearch
 

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बंपर कटौती, इतने रुपये घट गए दाम, जानें अपने शहर का रेट

ऑयल कंपनियों ने सिर्फ कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के दाम घटाए हैं. पिछले महीने की पहली तारीख यानी एक जुलाई 2023 को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

Advertisement
X
LPG की कीमतों में कटौती.
LPG की कीमतों में कटौती.

अगस्त महीने की पहली तारीख को देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG की कीमतों में कौटती की है. ऑयल कंपनियों ने सिर्फ कर्मशियल रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के दाम घटाए हैं. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था. 

Advertisement

कितने रुपये सस्ता हुआ LPG?

एक अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शिल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है. इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गए हैं. इससे पहले चार जुलाई 2023 को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

पिछले महीने बढ़ी थीं कीमतें

पिछले महीने की पहली तारीख यानी एक जुलाई 2023 को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, मतलब घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें स्थिर रखी गई थीं. लेकिन तीन दिन बाद ही 4 जुलाई 2023 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया था और सात रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

प्रमुख शहरों में घटे दाम

कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1895.50 से घटकर 1802.50 रुपये हो गए. मुंबई में 1733.50 रुपये से कम होकर 16.40 रुपये हो गए. चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1945.00 रुपये से घटकर 1852.50 रुपये हो गई. देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं. 

घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर

एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं. इसमें आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं. 

केंद्र सरकार ने पिछले साल साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा. बाकी अन्य किसी को भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement