नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में इजाफा किया गया है. आज से 62 रुपये LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (19kg LPG Price) में इजाफा किया है. कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है यानी कि रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक आज 1 नवंबर 2024 से नए रेट्स लागू हो गए हैं.
हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. ऑयल कंपनियां अपने खर्च और महंगाई के हिसाब से एलपीजी गैस के दाम में इजाफा करती हैं. इस बार 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है.
कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये हो चुका है. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो चुका है.
रसोई गैस के दाम में नहीं हुआ बदलाव
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले कुछ महीने से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं. यह सिलेंडर अगस्त 2024 के रेट्स पर ही उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी कीमत ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50, और चेन्नई में ₹818.50 है. आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत ₹803 बनी हुई है, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत ₹603 है. सरकार ने अगस्त 2023 में इस सिलेंडर के दाम में लगभग ₹100 की कटौती की थी.
अक्टूबर में भी बढ़े थे दाम
अक्टूबर में भी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये बढ़कर 1740 रुपये हो गया था. वहीं मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया था. इससे पहले सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हुए थे.