महंगाई (Inflation) की मार के बीच पहले से ही LPG सिलेंडर की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रखा है, उस पर होली से ठीक पहले इसके दाम में बढ़ोतरी कर गैस वितरण कंपनियों ने बोझ और बढ़ा दिया है. महंगाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा महंगी खाने-पीने की चीजें ही हुई हैं, उस पर गैस के दाम बढ़ना लोगों की मुश्किलों में इजाफा करने वाली है. 2014 के बाद से अब तक, तो LPG सिलेंडर ढाई गुना से ज्यादा महंगा हो गया है.
50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं दाम
पहले बात कर लेते हैं गैस की कीमतों में की गई ताजा बढ़ोतरी की. हर महीने की पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. 1 मार्च 2023 को भी इन्हें संशोधित किया गया और 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया. घरेलू सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी 8 महीने बाद की गई है. इसके साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
2014 के बाद से 693 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
इस ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू LPG Cylinder का दाम बढ़कर 1,103 रुपये हो चुका है, जो कि इससे पहले 1053 रुपये में मिल रहा था. इसकी तुलना साल 2014 की कीमतों से करें तो उस समय इसकी कीमत 410 रुपये थी और अब तक इसमें 693 रुपये प्रति सिलेंडर का अंतर आ चुका है.
2014 के बाद ऐसे बढ़े दाम (दिल्ली में कीमत)
1 मार्च 2014 410.50 रुपये
1 मार्च 2015 610 रुपये
1 मार्च 2016 513.50 रुपये
1 मार्च 2017 735.50 रुपये
1 मार्च 2018 689 रुपये
1 मार्च 2019 701.50 रुपये
1 मार्च 2020 805.50 रुपये
1 मार्च 2021 819 रुपये
1 मार्च 2022 899 रुपये
1 मार्च 2023 1103 रुपये
गैस वितरण कंपनियों द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई ताजा बढ़ोतरी से पहले जुलाई 2022 में इसका दाम 1,053 रुपये हो गया था. हालांकि, इस अवधि में गैस की कीमतों में कमी भी की गई है. लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादा बार इसकी कीमतों में इजाफा ही देखने को मिला है. फिलहाल, दिल्ली के अलावा देश के अन्य महानगरों में LPG के रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को देखें तो...
शहर | पहले | अब |
मुंबई | 1052.50 रुपये | 1102.5 रुपये |
कोलकाता | 1079 रुपये | 1129 रुपये |
चेन्नई | 1068.50 रुपये | 1118.5 रुपये |
कमर्शियल सिलेंडर के दाम
शहर | पहले | अब |
दिल्ली | 1769 रुपये | 2119.5 रुपये |
मुंबई | 1721 रुपये | 2071.5 रुपये |
कोलकाता | 1870 रुपये | 2221.5 रुपये |
चेन्नई | 1917 रुपये | 2268 रुपये |