scorecardresearch
 

LPG price Hike: दिल्ली से कोलकाता तक महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, कहां कितनी बढ़ीं कीमतें?

कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में आज बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर हैं. हर महीेने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती हैं.

Advertisement
X
कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा.
कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा.

नए साल 2023 के पहले ही दिन कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतें बढ़ गई हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक का इजाफा किया है. राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर हैं. हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं.

Advertisement

महानगरों में बढ़ी हुईं कीमतें

एक जनवरी को हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये हो गई है. आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये में मिलेगा. इससे पहले सरकार ने नवंबर के महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये घटाए गए थे.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था. हालांकि, साल 2022 में कुल चार बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अगर मेट्रो शहरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में ये 1053 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.5 रुपये में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है.

Advertisement

किसे मिलती है सब्सिडी?

हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतें तय होती हैं. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी. लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे.

कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई. इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी. हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई. अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है.
 

 

Advertisement
Advertisement