scorecardresearch
 

आधे दाम से भी कम में टमाटर, खरीदने के लिए देने पड़ रहे एड्रेस और मोबाइल नंबर

टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया तीनों की फसल बारिश के चलते खराब हो गई है. जिसके चलते मंडियों में इनकी आवक भी कम हो गई है. किचन का बजट बिगड़ गया है. थाली से टमाटर, अदरक और मिर्च का स्वाद गायब है.

Advertisement
X
टमाटर के भाव.
टमाटर के भाव.

टमाटर के आसमान छूते दामों (Tomato Price) से आम आदमी परेशान है. 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 150 रुपये के पार पहुंच गया है, जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है. ऐसे में लखनऊ में मंडी समिति ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सस्ते टमाटर बेच रही है. यह प्रति किलो के हिसाब से टमाटर 75 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement

नोट किया जा रहा मोबाइल नंबर

लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में इसके लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक का समय रखा गया है. यहां प्रति व्यक्ति एक दिन के हिसाब से एक किलो टमाटर ही ले सकता है. खरीदने के बाद कस्टमर का एड्रेस और मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है. आम लोगों ने बताया की इससे कुछ राहत जरूर मिली है.

तेज बारिश की मार

बे-मौसम और लगातार तेज बारिश ने सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर डाला. इसके चलते लगभग सभी सब्जियां महंगी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतों में आग लगी है. पैदावार कम होने और बारिश के चलते फतल खराब होने से मांग के मुताबिक, इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है.

होटल वालों की चुनौतियां

लखनऊ में ओपन एयर होटल के मालिक उत्तम प्रकाश ने बताया कि हमारे सामने दोहरा चैलेंज हैं, एक तरफ महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. लेकिन कस्टमर को पुरानी दाम पर ही बेचनी पड़ रही है. सलाद में भी टमाटर और मिर्च बना हुआ है, क्योंकि अगर कम करेंगे तो कस्टमर किसी और होटल में शिफ्ट हो जाएंगे. होटल वाले भी इस तरह के तमाम चैलेंज झेल रहे हैं.

Advertisement

बिगड़ा है किचन का बजट

टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया तीनों की फसल बारिश के चलते खराब हो गई है. जिसके चलते मंडियों में इनकी आवक भी कम हो गई है. टमाटर का उत्पादन कम होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि इसी साल जनवरी में भाव गिरकर एक से डेढ़ रुपये किलो हो गया था. जिससे कुछ किसानों से टमाटर की खेती से किसानों ने दूरी बना ली. इधर, सबसे ज्यादा गृहणियों को परेशानी हो रही हैं. किचन का बजट बिगड़ गया है. थाली से टमाटर, अदरक और मिर्च का स्वाद गायब है. 

मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर से भी टमाटर गायब हो चुके हैं. पिछले दिनों कंपनी ने अपने स्टोर्स पर नोटिस लगाकर ये जानकारी ग्राहकों के साथ शेयर की थी. नोटिस में उसने कहा था कि उसके किसी भी आइटम में टमाटर का इस्तेमाल फिलहाल नहीं होगा.  

Advertisement
Advertisement