scorecardresearch
 

900 रुपये से नीचे लुढ़का Paytm शेयर, IPO निवेशक को अब तक इतना बड़ा नुकसान!

ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India ने इसी महीने Paytm के रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान लगाते हुए स्टॉक का टारगेट 900 रुपये का दिया था. लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं होगा कि महज दो हफ्ते में Paytm के शेयर 900 रुपये से नीचे भी लुढ़क जाएगा. 

Advertisement
X
पेटीएम स्टॉक में गिरावट जारी
पेटीएम स्टॉक में गिरावट जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट हावी
  • IPO निवेशकों के आधे से ज्यादा पैसे डूबे

ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India ने इसी महीने Paytm के रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान लगाते हुए स्टॉक का टारगेट 900 रुपये का दिया था. लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं होगा कि महज दो हफ्ते में Paytm के शेयर 900 रुपये से नीचे भी लुढ़क जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, Paytm के शेयरों की लिस्टिंग के बाद Macquarie ने 1200 रुपये का टारगेट दिया था. उसके बाद इसी महीने ब्रोकरेज फर्म ने फिर टारगेट को घटाकर 900 रुपये कर दिया था. अब सोमवार को कारोबार के दौरान शेयर 900 रुपये से नीचे लुढ़ककर 881 रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के आखिर में शेयर 4.61% फीसदी गिरकर 916 रुपये पर बंद हुआ. 


 नए रिकॉर्ड लो पर पेटीएम स्टॉक
दरअसल शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन बिकवाली हावी रहा. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,545 अंक गिरकर 57,491 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 468.05 अंक टूटकर 17149 अंक पर बंद हुआ. 

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही गिर रहा है. इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. लिस्टिंग के दिन भी इसमें बड़ी गिरावट आई थी और यह 1,961.05 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अब तक कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस पर नहीं पहुंच पाया है.

Advertisement

बता दें, इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जो गिरकर अब 900 रुपये तक पहुंच गया है. यानी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 1234 रुपये गिर चुका है. यानी जिन्हें आईपीओ में एक लॉट शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें 7404 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. आईपीओ निवेशकों का आधा निवेश साफ हो चुका है.

 

Advertisement
Advertisement