scorecardresearch
 

चोरों को पकड़ने के साथ पुलिसवालों पर भी नजर रखेगा कैमरा लगा हेलमेट

देश में पहली बार मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा एक ऐसा कैमरायुक्त हेलमेट उपयोग में लाया जाएगा, जो बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ रिश्वतखोर एवं आम जनता से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी नकेल कसने में मददगार होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश में पहली बार मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा एक ऐसा कैमरायुक्त हेलमेट उपयोग में लाया जाएगा, जो बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ रिश्वतखोर एवं आम जनता से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी नकेल कसने में मददगार होगा.

Advertisement

भोपाल पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत देश में सबसे पहले भोपाल से हो रही है. हेलमेट के उपरी हिस्से में लगे कैमरे में सात दिन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग रहेगी. हेलमेट में लगा कैमरा तकनीकी व्यवस्थाओं से भी युक्त होगा और यह कैमरा ‘सर्विलेंस’ पर रहेगा.

उन्होंने कहा कि यदि कैमरे से छेड़छाड़ की जाएगी तो यह हलचल ‘सर्विलेंस’ में होगी. प्रायोगिक तौर पर फिलहाल 50 हेलमेट मंगाए गए हैं. एक हेलमेट की कीमत लगभग आठ से दस हजार रुपये होगी.

हेलमेट में लगा कैमरा बदमाशों को पकड़ने, जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों की कारगुजारी देखने के साथ-साथ उपद्रव, हंगामा और पुलिस बल प्रयोग के दौरान घटनास्थल का जायजा लेने में अहम भूमिका निभाएगा.

शहर के हर चौराहे और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को यह ‘हेलमेट माउंटेड कैमरा’ उपलब्ध कराया जाएगा. कैमरे का अटैचमेंट सर्विलेंस में होगा, सर्विलेंस दफ्तर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बैठेंगे. पुलिस अधिकारी हेलमेट पहनने वाले पुलिसकर्मी की गतिविधियों को दफ्तर में बैठे-बैठे देख सकेंगे.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि हेलमेट के कैमरे में छेड़छाड़ करने पर कैमरा सर्विलांस सिस्टम पर चेतावनी जारी करेगा. सर्विलांस सिस्टम पर चेतावनी जारी होते ही दफ्तर में बैठे अधिकारी उक्त स्थान पर तैनात पुलिसकर्मी की गतिविधियों को देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि हेलमेट में लगे कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग सात दिनों तक रहेगी इसलिए सात दिन बाद कैमरे में लगे ‘मेमोरी कार्ड’ को सर्विलांस सिस्टम में लगाकर वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग को सिस्टम में संरक्षित कर लिया जाएगा. यदि हेलमेट लगाने वाले पुलिसकर्मी को हेलमेट लगाने में दिक्कत होती है, तो कैमरे को वर्दी में भी लगाया जा सकेगा. यह कैमरा इतना सूक्ष्म होगा कि वह आसानी से आम व्यक्ति को नजर नहीं आएगा.

अधिकारी के अनुसार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उपद्रव करने वाली जनता और जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी इस कैमरे की जद में रहेंगे. यदि पचास हेलमेट की यह प्रायोगिक योजना सफल होती है तो तीन हजार कैमरायुक्त हेलमेट और मंगाए जाएंगे. इसके बाद यह योजना समूचे देश में लागू की जाएगी.

हेलमेट कैमरे में लगा ‘मैमोरी कार्ड’ 16 जीबी और कैमरा पांच मेगा पिक्सल का होगा. हैलमेट के अंदर एक चार्जर सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान रहेगा. ऐसा कैमरायुक्त हेलमेट फिलहाल भारतीय नौसेना के पास ही उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement