scorecardresearch
 

Goa To Prayagraj Special Trains: महाकुंभ के लिए फ्री ट्रेन, इस CM का ऐलान- जानिए कब से सेवा होगी शुरू

Goa To Prayagraj Special Trains: गोवा सरकार ने मडगांव से प्रयागराज तक तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी. खास बात ये है कि इन ट्रेनों में श्रद्धालु फ्री यात्रा कर सकेंगे.

Advertisement
X
गोवा से प्रयागराज तक चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें
गोवा से प्रयागराज तक चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

गोवा सरकार (Goa Govt) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025)  जाने के इच्छुक लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए राज्य से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालु फ्री में प्रयागराज तक का सफर तय कर सकेंगे. छह फरवरी से इन Mahakumbh Special Trains की शुरुआत होगी. हजारों यात्री इस का लाभ ले सकेंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी जानकारी शेयर की है. 

Advertisement

गोवा से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा है और देशभर से लोग यहां पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं. इस बीच भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब गोवा सरकार ने अपने राज्य के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते हुए Goa To Prayagraj Special Trains चलाने का ऐलान किया है, जो निशुल्क होंगी. सरकार के मुताबिक, तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

मडगांव स्टेशन से इन तारीखों पर ट्रेनें
महाकुंभ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाने वाली ये तीनों स्पेशल ट्रेनें, साउथ गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर प्रयागराज पहुंचेंगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (God CM Pramod Sawant) ने इस संबंध में बताया है कि पहली स्पेशल ट्रेन छह फरवरी गुरुवार को सुबह 8 बजे मडगांव स्टेशन से रवाना होगी. जबकि अन्य दो स्पेशल ट्रेनें क्रमश: 13 और 21 फरवरी को मडगांव से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएंगी. 

Advertisement

Free सफर के साथ निशुल्क भोजन भी
सीएम प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि इनमें से प्रत्येक ट्रेन विशेष रूप से गोवा और प्रयागराज के बीच संचालित होगी और इसमें लगभग 1,000 यात्री सवार होंगे. वहीं इस संबंध में राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि श्रद्धालुओं को ट्रेन यात्रा के दौरान रास्ते में भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें मडगांव से प्रयागराज 34 घंटे की यात्रा के बाद के बाद पहुंचेंगी. 

अब तक 38 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
प्रयागराज महाकुंभ मेला बीते 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी समाप्त होगा. वहीं इसकी शुरुआत से अब तक रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 38 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ की समाप्ति तक करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement