scorecardresearch
 

Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद अश्‍विनी वैष्‍णव ने लिया रेलवे स्‍टेशन का जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का जायजा भी लिया है. वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का भी दौरा किया और रेलवे अधिकारियों को सभी घटनाक्रमों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
Ashwini Vaishnav Visit Prayagraj
Ashwini Vaishnav Visit Prayagraj

महाकुंभ 2025 में कल देर रात भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हो गया. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मचने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. इस बीच, प्रशासन लोगों के उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए व्‍यवस्‍था बनाई हुई है और पूरी नजर रखे हुए है. रेलवे की ओर से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं परिवहन विभाग भी लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने में जुटा हुआ है. 

Advertisement

इस घटना के बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने अधिकारियों को पैनी नजर बनाए रखने और व्‍यवस्‍था को बेहतर रखने का निर्देश दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का जायजा भी लिया है. वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का भी दौरा किया और रेलवे अधिकारियों को सभी घटनाक्रमों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. 

वैष्णव ने अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने, योजना, आवश्यकता के अनुसार प्रयागराज के लिए और प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन करने को कहा है. रेल मंत्री ने मॉनिटर करते हुए कोई भी चूक नहीं होने के लिए हिदायत भी दी है. रेलवे की व्‍यवस्‍था का जायजा लेते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं. 

करीब 2 बजे हुआ हादसा 
बता दें कि देर रात करीब 2 बजे संगम की ओर दौड़ती एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के तेज सायरन की आवाजें कुंभ मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से गूंजते मंत्रों और श्लोकों के बीच गूंज रही थीं. इस हादसे के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया था, लेकिन दोपहर में हालात स्थिर होने पर सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया. एजेंसी के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

Advertisement

मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं. महाकुंभ हादसे की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी होगी. पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है. पूर्व आईपीएम वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह भी कमेटी में शामिल होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement