scorecardresearch
 

Paytm की लिस्टिंग से घंटे भर पहले कैसी फीलिंग, विजय शेखर शर्मा ने बताया

Paytm की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हैं. लिस्टिंग से पहले कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने बताया कि उनके मन में क्या चल रहा है. उन्होंने बताया कि  पेटीएम की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications की शेयर बाजार में दस्तक से पहले उनके चाहने वालों के ढेरों संदेश आ रहे हैं. 

Advertisement
X
Paytm के शेयरों की लिस्टिंग से पहले विजय शेखर शर्मा ने बताया मन की बात
Paytm के शेयरों की लिस्टिंग से पहले विजय शेखर शर्मा ने बताया मन की बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिस्टिंग पर देशभर के निवेशकों की निगाहें
  • लिस्टिंग से पहले टीम इंडिया जैसा अहसास

Paytm की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हैं. लिस्टिंग से पहले कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने बताया कि उनके मन में क्या चल रहा है. उन्होंने बताया कि  पेटीएम की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications की शेयर बाजार में दस्तक से पहले उनके चाहने वालों के ढेरों संदेश आ रहे हैं. 

Advertisement

 लिस्टिंग से पहले विजय शेखर शर्मा ने बताया मन की बात

Paytm Listing: विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने आज सुबह एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने  लिखा है कि लिस्टिंग से पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम जैसा अहसास हो रहा है. ऐसा लगता है कि पेटीएम युवा भारत की आशाओं और आकांक्षाओं को शेयर बाजार तक ले जा रहा है. पिछले 11 वर्षों में भारत तेजी से बदला है, कोल इंडिया से फिनटेक (Paytm) तक का सफर गवाह है. इस मौके पर उन्होंने पेटीएम यूज करने वालों को धन्यवाद दिया. 

इससे पहले बुधवार की रात को Paytm की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टिंग से एक दिन पहले 'परीक्षा से एक रात पहले वाली फीलिंग'. 

Advertisement

कमजोर लिस्टिंग का अनुमान

Paytm देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आई थी और अब सबकी नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं. बाजार के जानकारों को उम्मीद है कि Paytm के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रहने वाली है. कंपनी के इश्यू को भी कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी जिससे इसकी लिस्टिंग भी कमजोर रहने का अनुमान है.

 मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कमजोर सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में घटते प्रीमियम, हाई वैल्यूएशन और आगे कड़ी प्रतियोगिता होने के कारण Paytm की लिस्टिंग कमजोर रहने का चांस है.


गौरतलब है कि पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच ओपन हुआ था. Paytm IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर था. और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (Paytm IPO Lot Size) है. पेटीएम इस आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement