दिल्ली में भाजपा की सरकार लगभग बन चुकी है. अब सिर्फ औपचारिकताएं ही बची हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी है. इस चुनाव में दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी सीट गंवा दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने हराया है, जबकि जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों से हराया है.
सिसोदिया और तरविंदर सिंह मारवाह के बीच कड़ी फाइट हुई और आखिरी वक्त में गेम पलट गया और सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव यानी कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए. लेकिन क्या आपको पता है कि सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है?
कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह?
तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) कभी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन जुलाई 2022 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. मारवाह जंगपुरा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1998 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर विधायक बने. 2013 के बाद यह पहली बार है जब उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मारवाह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं. डीएवी कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 1976 में कांग्रेस से जुड़ गए. बीजेपी नेता मारवाह के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी सुरिंदर पाल कौर मारवाह प्रॉपर्टी बिजनेस चलाती हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं तरविंदर सिंह मारवाह?
माईनेता डॉट कॉम के मुताबिक, तरविंदर सिंह मारवाह की नेटवर्थ 49.67 करोड़ रुपये है. इनके पास 4.62 लाख रुपये का कैश है और इनकी पत्नी के पास 1.12 लाख रुपये का कैश है. बैंक में उनके पास 3.20 लाख रुपये डिपॉजिट है. तरविंदर सिंह मारवाह और उनकी पत्नी के पास 9.46 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी है. इनके ऊपर भारी कर्ज है, जो 11.45 करोड़ रुपये का है.
कार और ज्वैलरी भी
भाजपा नेता के पास 51.70 लाख रुपये की दो कार भी है. 80.62 लाख रुपये की ज्वैलरी भी तरविंदर सिंह और उनकी पत्नी के पास है. इसके अलावा, 77 हजार रुपये के अन्य असेट भी है.
36 करोड़ रुपये की जमीन और घर
तरविंदर सिंह महवार के पास कमर्शियल और रेजिडेंस बिल्डिंग भी है. इनके पास कुल 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के घर हैं. ये आवासीय घर और कमर्शियल बिल्डिंग जंगपुरा, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग जगहों पर हैं.