scorecardresearch
 

आज आखिरी मौका, इस IPO में निवेश से 7 दिन में पैसा हो सकता है डबल!

mapmyindia subscription status: MapmyIndia IPO को अब तक दमदार रिस्पॉन्स मिला है और आज आखिरी दिन है. तमाम एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. यही नहीं, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी संकेत दे रहा है कि इसकी लिस्टिंग शानदार रहने वाली है. 

Advertisement
X
मैपमायइंडिया के आईपीओ दमदार रिस्पॉन्स
मैपमायइंडिया के आईपीओ दमदार रिस्पॉन्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • GMP दे रहा है शानदार लिस्टिंग के संकेत
  • 21 दिसंबर को शेयर बाजार में हो सकती है लिस्टिंग

मैपमायइंडिया (MapmyIndia) ब्रान्ड को ऑपरेट करने वाली कंपनी CE इंफो सिस्टमम्स (CE Info Systems) का IPO आज बंद हो जाएगा. यह आईपीओ 9 दिसंबर को ओपन हुआ था. 

Advertisement

MapmyIndia IPO को अब तक दमदार रिस्पॉन्स मिला है और आज आखिरी दिन है. तमाम एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. यही नहीं, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी संकेत दे रहा है कि इसकी लिस्टिंग शानदार रहने वाली है. 

आईपीओ का प्राइस बैंड 1,000–1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जबकि 13 दिसंबर को इसका GMP 1080 रुपये है, इसके GMP में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. फिलहाल GMP इसके अपर प्राइस बैंक से भी ज्यादा है. 

ताजा GMP को मानकर चलें तो MapmyIndia IPO की लिस्टिंग 2113 रुपये (1033 रुपये +1080 रुपये) के आसपास हो सकती है. यानी GMP के आधार पर 100 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकती है.

निवेशकों में उत्साह

mapmyindia subscription status: सोमवार दोपहर 2 बजे तक रिटेल का हिस्सा 12 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 31 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 142 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस तरह से आईपीओ अभी तक कुल 45 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

Advertisement

इस आईपीओ का 16 दिसंबर को 2021 अलॉटमेंट होगा, जबकि BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 21 दिसंबर को हो सकती है. इस IPO में आपको एक लॉट के लिए 14,462 रुपये लगाने होंगे. हालांकि यह आईपीओ पूरी तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.  

मैपमायइंडिया के बारे में 

यह एडवांस डिजिटल मैप, जियोस्पैटिल सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित IoT टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसने मैपमायइंडिया ब्रांड के तहत 60 लाख किलोमीटर से अधिक का मैप बनाया है, जो भारत के कुल रोड नेटवर्क का करीब 98.5 फीसदी है.

 

Advertisement
Advertisement