scorecardresearch
 

घाघरा पहनी थी Entrepreneur, अशनीर ग्रोवर बोले- मैं घाघरे में होता तो लेता ये फैसला

इस बीच अशनीर ग्रोवर ने कहा कि आपके लिए विनीता और अनुपम दोनों काम आ सकते हैं. विनीता बिजनेस बना देगी. अनुपम बड़ी गेल खेल रहा है. इसलिए अगर आप की जगह मैं इस घाघरा में खड़ा होता तो मैं विनीता के साथ जाता.  

Advertisement
X
शार्क जजों में मजेदार बहस
शार्क जजों में मजेदार बहस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • The Quirky Naari की फाउंडर हैं मालविका सक्सेना
  • The Quirky Naari में विनीता और अनुपम ने किया निवेश

जब मथुरा की मालविका सक्सेना (Malvica Saxena) शार्क टैंक इंडिया में पहुंचीं, और अपने बिजनेस के बारे में बताईं तो सभी जज उनसे बेहद प्रभावित हुए. क्योंकि एक छोटे से शहर में रहकर मालविका अपने सपनों को साकार कर रही हैं. 

Advertisement

दरअसल, शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में मालविका ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने अपने घर से इस बिजनेस की शुरुआत की. उनकी कंपनी का नाम 'The Quirky Naari' है. उन्होंने बताया कि इस नाम को फाइनल करने में उन्हें दो दिन का वक्त लग गया था. इस नाम में ट्रेडनिशल कल्चर का भी ध्यान रखा गया है.

मालविका के बिजनेस से जज प्रभावित

मालविका शूज और क्लॉथ पर तरह-तरह की कस्टमाइज करती हैं, उसे एक अलग लुक देती हैं. उनके कस्टमाइज शूज जज को भी बेहद पसंद हुए. यही नहीं, उन्होंने एक कस्टमाइज शूज विनीता सिंह को गिफ्ट किया. जो पहनकर बेहद खुश हुईं. 

मालविका ने शार्क जजों से 5 फीसदी इक्विटी के बदले 35 लाख रुपये मांगीं. इस कंपनी में निवेश के लिए विनीता सिंह और अनुपम मित्तल तैयार हुए.

Advertisement

इस बीच अशनीर ग्रोवर ने कहा कि आपके लिए विनीता और अनुपम दोनों काम आ सकते हैं. विनीता बिजनेस बना देगी. अनुपम बड़ी गेल खेल रहा है. इसलिए अगर आप की जगह मैं इस घाघरा में खड़ा होता तो मैं विनीता के साथ जाता.  

जजों के बीच मजेदार बहस

उसके बाद अमन गुप्ता ने चुटकीले अंदाज में कहा, 'आप अनुपम को जाने दो और विनीता को साथ ले लो'. जिसके बाद अनुपम मित्तल ने जवाब देते हुए कहा, 'मालविका फैसला आपको लेना है. कुछ लोग काम बिगाड़ने वाले होते हैं. उनका काम केवल काम खराब करना होता है. आप इन सब के चक्करों में मत पड़ो.' 

अनुपम ने दिया मजेदाब जवाब

अनुपम मित्तल ने आगे कहा, 'हम काम करना जानते हैं. कुछ लोग साइड में बैठकर काम खराब करते हैं. बहकाने वाली बात करते हैं. ये काम काम बिगाड़ने वाले हैं. आपने पान की दुकान देखी होगी, वहां कुछ लोग बैठकर जो करते हैं, वहीं काम ये लोग कर रहे हैं.' हालांकि ये सब शो में एक मजाकिया अंदाज में किया जा रहा है.

आखिर में मथुरा की मलाविका ने अनुपम और विनीता के साथ जाने का फैसला किया और उन्होंने 35 लाख रुपये के बदले 24 फीसदी इक्विटी देने के लिए तैयार हो गईं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement