scorecardresearch
 

मेरठ के छात्र ने बनाई ऐसी साइकिल कि लोग दंग हैं...

एक छात्र ने एक अनोखी साइकिल बनाई है, जो दिखने में बिलकुल ट्रेडमिल जैसी लगती है, लेकिन इस अनोखी साइकिल के जरिए बाजार में घूमने के साथ-साथ जॉगिंग का भी मजा लिया जा सकता है.

Advertisement
X

एक छात्र ने एक अनोखी साइकिल बनाई है, जो दिखने में बिलकुल ट्रेडमिल जैसी लगती है, लेकिन इस अनोखी साइकिल के जरिए बाजार में घूमने के साथ-साथ जॉगिंग का भी मजा लिया जा सकता है. जब भी छात्र इस साइकिल को लेकर सड़क पर निकलता है तो सभी लोग इस नई साइकिल को देखकर हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

मेरठ के नंगला गांव के रहने वाले सुखबीर सिंह का बेटा विशांत मलिक दसवीं का छात्र है. बचपन से ही उसे मशीनों के साथ खेलना अच्छा लगता था और उम्र के साथ-साथ उसका यह शौक भी बढ़ता चला गया. एक दिन उसने जिम में ट्रेडमिल मशीन पर लोगों को जॉगिंग करते देखा तो उसी दौरान उसके दिमाग में जॉगिंग साइकिल बनाने का विचार आया.

फिर क्या था उसने अपने आइडिया को अपने परिवारवालों के साथ शेयर किया. पहले तो परिवार के लोगों को उसकी बात मजाक लगी, लेकिन बाद में जब उसने साइकिल बनाने की जिद की तो परिवार ने उसका सहयोग करना शुरू कर दिया. पहले तो विशांत ने ट्रेस पेपर पर साइकिल का डिजाइन तैयार किया और जॉगिंग साइकिल बनाने का सामान इकठ्ठा कर साइकिल तैयार करनी शुरू कर दी. करीब एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद जब साइकिल बनकर तैयार हुई तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा.

Advertisement

जब भी विशांत इस साइकिल को लेकर बाहर निकलता है तो सब लोग इस अनोखी साइकिल को देख हैरान होते हैं. लोग इस साइकिल को एक बार चलाने की हसरत भी जताते हैं. इस साइकिल की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो कोई पैडल है और न ही यह साइकिल आम साइकिलों की तरह चलती है. बस इस साइकिल पर खड़े होकर चलने भर से भी यह साइकिल दौड़ पड़ती है. घर में खड़ी रहने पर ट्रेडमिल का काम करती है. अब तो विशांत के परिवार वाले भी इसी साइकिल पर सुबह शाम जॉगिंग करते हैं और विशांत तो अपने सभी जरूरी काम इसी साइकिल के जरिए करता है.

अगर विशांत की जॉगिंग साइकिल की बात करें तो इसे तैयार करने में 8 हजार रुपये के करीब खर्च हुए हैं. बाजार में मिलने वाली ट्रेडमिल की कीमत 25 हजार से शुरू होती है. विशांत ने फिलहाल अपनी साइकिल का पहला मॉडल तैयार किया है अगर उसके पास इस साइकिल के बनाने के ऑर्डर आते हैं तो वह अपनी इस अनोखी साइकिल जैसी और साइकिल बनाने करने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement