नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की लॉन्चिंग सेरेमनी के तीसरे दिन अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां एक साथ नजर आईं. इसमें मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन से लेकर आकाश और श्लोका अंबानी का बेटा यानी मुकेश अंबानी का पोता तक पूरा परिवार एक साथ नजर आया. इस तरह देश और एशिया के सबसे अमीर शख्स की सभी 4 जेनरेशन एक साथ किसी सार्वजनिक मंच पर मौजूद रहीं.
कोकिलाबेन ने किया द आर्ट हाउस का उद्घाटन
लॉन्चिंग सेरेमेनी के तीसरे दिन कल्चरल सेंटर में विजुअल आर्ट्स के लिए समर्पित जगह द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया गया. ये उद्घाटन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने किया. कोकिलाबेन ने दीप जलाकर द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी और अजय पीरामल नजर आए थे.
नीता-ईशा अंबानी ने लॉन्च की कॉफी टेबल बुक
सेरेमनी के आखिरी दिन नीता और ईशा अंबानी ने 'इंडिया इन फैशन: द इम्पैक्ट ऑफ इंडियन ड्रेस एंड टेक्सटाइल्स ऑन द फैशनेबल इमेजिनेशन' का अनावरण भी किया. ये रिजोली की प्रकाशित की गई एक कॉफी टेबल बुक है. इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार के सदस्य काफी फैशनेबल ड्रेसेज में दिखाई दिए.
देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा
NMACC में देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा रहा. यहां पर बॉलीवुड से शाहरुख, आमिर, सलमान, ऐश्वर्या, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के साथ ही खेल जगत से सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं. वैसे भी अगर अंबानी परिवार की तरफ से पार्टी हो तो उसका धमाकेदार होना तय है. 3 दिनों की इस लॉन्चिंग सेरेमनी में देसी-विदेशी कलाकारों, धर्म गुरुओं, खेल और कारोबार जगत से जुड़े दिग्गजों ने चार चांद लगा दिए. इस लॉन्चिंग सेरेमनी की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की.
रघुपति राघव राजाराम पर नीता का नृत्य
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन पर नीता अंबानी ने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन पर नृत्य भी किया. उन्होंने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन पर नृत्य के दौरान गुलाबी और लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था.
मुकेश अंबानी के बेटा बहू लॉन्च में छाए
इसके पहले नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मुकेश अंबानी के बेटे-बहू आकाश अंबानी और श्लोका मेहता छाए रहे. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराहट के साथ सभी का स्वागत कर रहे थे. श्लोका ने एक थिक बॉर्डर वाली शिमरी गोल्ड साड़ी और पिंक दुपट्टा पहना हुआ था. वहीं, आकाश ने बॉटल ग्रीन कुर्ता और एंब्रॉयडरी जैकेट पहनी हुई थी. इस दौरान ईशा अंबानी अपनी लाल ड्रेस में बेहद आकर्षक नजर आईं.
2,000 सीटों का ग्रैंड थियेटर
NMACC में 16,000 वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस (Art House) बनाया गया है. इसमें एग्जीबिशन और तीन थिएटर मौजूद होंगे. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इनमें से सबसे बड़ा 2,000 सीटों वाला ग्रैंड थियेटर, जिसमें 8,400 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एक शानदार कमल-थीम वाला झूमर शामिल होगा. छोटी प्रदर्शिनियों और कार्यक्रमों के लिए 250 सीटर स्टूडियो थिएटर और 125 सीट वाला द क्यूब शामिल होगा. 31 मार्च 2023 यानी आज NMACC के दरवाजे तीन दिवसीय शानदार लॉन्च के साथ खुलने जा रहे हैं.
कहां बना है कल्चरल सेंटर?
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर के भीतर तैयार किया गया है. यह भारत की सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला स्थान बनेगा. नीता अंबानी ने इसे कलाकारों और दर्शकों साथ सपने देखने वाले और रचनाकारों के लिए समावेशी केंद्र बताया.