मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में ये 12वें स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में इनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी होने से मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 110 अरब डॉलर हो चुकी है. हालांकि अब एक शख्स ने अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी पीछे छोड़ दिया है.
दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे निकलने वाले शख्स का नाम माइकल डेल है. माइकल डेल (Michael Dell) अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी डेल इंक के फाउंडर और सीईओ हैं. Dell Technologies दुनिया भर में अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य टेक एक्सेसीरीज की आपूर्ति करती है. इस कंपनी की शुरुआत और अपनी जर्नी के बारे में माइकल डेल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया था.
1000 डॉलर में शुरू की थी कंपनी
माइकल डेल (Michael Dell) ने बताया कि जब वे 22 साल के थे, तब 1984 में ऑस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय के डोरमेट्री रूम से 1000 डॉलर (करीब 83,303 रुपये) के साथ डेल टेक्नोलॉजीज की शुरुआत की थी. 1987 तक इस कंपनी का राजस्व 159 मिलियन डॉलर हो गया था, जो आज बढ़कर 101 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है. 1984 से इन्होंने डोरमेट्री रूम से कंप्यूटर बनाना शुरू किया और जब डिमांड बढ़ी तो उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दिया.
1985 में बनाया था टर्बो पीसी
साल 1985 में डेल ने टर्बो पीसी पेश किया, जो डेल के डिजाइन वाला पहला कंप्यूटर था. तब से, कंपनी वैश्विक लीडर बनने के लिए कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर उत्पाद बना रही है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कई सफल विलय और डील किए हैं.
माइकल डेल की नेटवर्थ
पिछले कुछ सालों में कंपनी की कामयाबी के बाद माइकल डेल की नेटवर्थ तेजी से बढ़ी है. आलम ये है कि आज इनकी कुल संपत्ति मुकेश अंबानी से ज्यादा हो चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर के मुताबिक, माइकल डेल दुनिया के 11वें अरबपति हैं और इनकी नेटवर्थ 112 अरब डॉलर है. इस साल इन्होंने 33.4 अरब डॉलर की कमाई की है, जबकि मुकेश अंबानी की इस साल 13.8 अरब डॉलर की कमाई हुई है.