दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'काम के अलावा जीवन में और भी बहुत कुछ है...' दरअसल, वे उत्तरी एरिजोना यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सफलता के पांच सबक देते हुए अपने जीवन के किस्सों को भी उनके साथ शेयर किया. छात्रों को सबक देते हुए गेट्स ने ये भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी को शुरू करने के लिए उन्होंने तीन सेमेस्टर पूरा करने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी.
'लाइफ वन-एक्ट प्ले नहीं'
दुनिया के सबसे परोपकारी लोगों में गिने जाने वाले बिल गेट्स (Bill Gates) ने छात्रों को पहला सबक देते हुए कहा कि हमारा जीवन वन-एक्ट प्ले नहीं है, बल्कि व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में कई ऑप्शंस चुन सकता है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) में डोनेशन पर फोकस करने के लिए बिल गेट्स ने साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया था. बता दें इस फाउंडेशन के जरिए साल 2000 से अब तक 65.6 अरब डॉलर की राशि खर्च की गई है. उन्होंने कहा कि, अपने करियर के बारे में सही निर्णय लेने के लिए आप शायद अभी बहुत दबाव का सामना कर रहे हैं. आपको ऐसा भी लग सकता है कि इस तरह के लिए गए निर्णय स्थायी है, जबकि वे नहीं है.
कंफ्यूजन की शक्ति को कम न आंकें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिल गेट्स ने जो दूसरा सबक दिया, वह भ्रम की शक्ति ( Power Of Confusion) को कम नहीं आंकना है. उन्होंने कहा कि एक मल्टी-ट्रिलियन-डॉलर कंपनी के को-फाउंडर होने के बावजूद वे रोजाना नई चीजें सीखते हैं. गेट्स ने कहा कि अपने करियर के किसी प्वाइंट पर, आप अपने आप को एक ऐसी समस्या का सामना करते हुए पाएंगे, जिसे आप अपने दम पर हल करने में सक्षम नहीं है. अगर ऐसा होता है, तो फिर ऐसे समय में घबराएं बिल्कुल भी नहीं, गहरी सांस लें. चीजों के माध्यम से सोचने के लिए खुद को मजबूर करें और फिर सीखने के लिए स्मार्ट लोगों को खोजें.
काम के प्रति आकर्षण जरूरी
Microsoft को-फाउंडर ने छात्रों को तीसरा सबक देते हुए कहा कि काम की ओर आकर्षित होना जरूरी है, जो किसी भी समस्या को हल कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब आप अपना दिन कुछ ऐसा करने में बिताते हैं, जो एक बड़ी समस्या को हल करने वाला काम साबित होता है, तो यह आपको अपना बेस्ट करने के लिए पावर देता है. गेट्स ने छात्रों से कहा कि आप ऐसे समय में स्नातक डिग्री हासिल कर रहे है, जबकि लोगों की मदद करने के लिए आपके पास अपार अवसर मौजूद हैं.
गेट्स ने मित्रता पर दिया जोर
चौथे सबक की बात करें तो बिल गेट्स ने कहा कि मित्रता (Friendship) की ताकत को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए. जिन लोगों के साथ आपने समय बिताया है, सामाज में उठे-बैठे हैं, वे सिर्फ आपके सहपाठी नहीं हैं बल्कि वे आपका नेटवर्क हैं. इसके अलावा उन्होंने पांचवां सबक देते हुए कहा कि आप लोग इतनी मेहनत कभी न करें कि अपना जीवन जीना ही भूल जाएं. गेट्स ने बताया, 'जब मैं तुम्हारी उम्र का था, मैं छुट्टियों में भरोसा नहीं करता था. मैं वीकेंड में विश्वास नहीं करता था, मुझे यकीन नहीं था कि जिन लोगों के साथ मैंने काम किया है, उन्हें भी विश्वास करना चाहिए.' लेकिन, पिता बनने के बाद मुझे इस बात का एहसास हो गया कि जीवन में काम के अलावा और भी बहुत कुछ है.