scorecardresearch
 

वोडाफोन ने इंटरनेट शुल्‍क पर की 80 फीसदी कटौती

वोडाफोन ने अपने इंटरनेट शुल्‍क में 80 फीसदी की कटौती कर दी है. वोडाफोन के इंटरनेट ग्राहकों को अब प्रति 10 केबी के लिए सिर्फ 2 पैसे अदा करने होंगे.

Advertisement
X
वोडाफोन
वोडाफोन

वोडाफोन ने अपने इंटरनेट शुल्‍क में 80 फीसदी की कटौती कर दी है. देश भर में वोडाफोन के इंटरनेट ग्राहकों को अब प्रति 10 केबी के लिए सिर्फ 2 पैसे अदा करने होंगे.

Advertisement

यह दर रोमिंग के दौरान भी लागू रहेगी, साथ ही इसका लाभ वोडाफोन के पोस्‍ट पेड और प्री पेड दोनों तरह के ग्राहक ले सकेंगे.

यह छूट 2जी और 3जी दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है. इंटरनेट की नई दर 1 नवंबर से लागू होगी. हालांकि वोडाफोन ने इस स्‍कीम को कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ सर्किलों में इस साल जून में  ही लॉन्‍च कर दिया था.

आपको बता दें कि इसके पहले एयरटेल और आरकॉम ने भी अपने इंटरनेट शुल्‍क में भारी कटौती की थी.

Advertisement
Advertisement