स्टोरी हाइलाइट्स
- पोस्टमैन के जरिए भी करा सकते हैं नंबर अपडेट
- मोबाइल नंबर अपडेट कराना है काफी अहम
आप अपने EPF अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं? अपने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) को ऑनलाइन वेरिफाई (Online Verification of ITR) करना चाहते हैं?
Aadhaar OTP के जरिए सत्यापन करके आप ये दोनों काम काफी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड में आपका वह मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए, जो आप यूज कर रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपने आधार कार्ड आज से पांच-सात साल पहले बनवाया था और उस समय आपके पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर था.
अब आप कोई दूसरा नंबर यूज करते हैं तो फिर आप ओटीपी के जरिए ये काम नहीं कर सकते हैं. UIDAI आपको Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update in Aadhaar Card) की सहूलियत देता है. आप इस तरह से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं:
दो तरीकों से Aadhaar Card में अपडेट कराया जा सकता है नंबर (Aadhaar Card Mobile No Update Process)
- डाकिए के माध्यम से: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ मिलकर UIDAI ने एक अरेंजमेंट किया है. इसके तहत Aadhaar Card Holders पोस्टमैन के जरिए Aadhaar Card में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. IPPB नेटवर्क के 1.46 लाख पोस्टमैन और GDS की मदद से ऐसे किया जा सकता है.
- Aadhaar Seva Kendra के जरिएः इसके सबसे पहले Aadhaar Card Holders को UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ को ओपन करना होगा.
आइए जानते हैं इसके आगे का प्रोसेसः
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर 'My Aadhaar' टैब के अंतर्गत 'Locate and Enrolment Center' पर क्लिक करिए.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. जरूरी डिटेल्स भरकर आधार कार्डधारक अपने आस-पास के आधार नामांकन केंद्र (Nearest Aadhaar Enrollment Center) की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- अब निकटतम आधार केंद्र पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर जाइए.
- आधार केंद्र पर आपको आधार में सुधार या अपडेट से जुड़ा फॉर्म भरना होगा.
- फॉर्म में आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अब बॉयोमैट्रिक सत्यापन के साथ यह फॉर्म जमा करना होगा. हालांकि, इसके लिए आपको एक मामूली शुल्क भी देना होगा.
- इसके बाद आपको एक URN मिलेगा, जिसके आधार पर आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे.
किसी डॉक्युमेंट की नहीं होती है जरूरत
यह पूरा प्रोसेस Biometric Authentication पर आधारित होता है. ऐसे में केवल बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए आप यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल फॉर्म भरकर देना होगा. इसके लिए अलग से आपको किसी तरह का डॉक्युमेंट नहीं देना होगा.