बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं. मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें अनंत सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है. फायरिंग के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. अनंत सिंह को यहां पर 'छोटे सरकार' के नाम से जाना जाता है. इनकी अक्सर प्रॉपर्टी और शौक को लेकर चर्चा हो रही है.
इनके पास 68 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (Anant Singh Net Worth) है, जो न केवल जमीन-जायदाद और गाड़ियों के शौकीन हैं, बल्कि हाथी-घोड़े पालने का भी उन्हें खास शौक रखते हैं. हालांकि इसके अलावा, उनके ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हो चुके हैं.
अनंत सिंह के पास करोड़ों की जमीन
सिर्फ जमीन की बात करें तो अनंत सिंह और उनकी पत्नी के पास पटना और बख्तियारपुर में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की खेती की जमीन है. इसके अलावा, 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. पटना में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की व्यवसायिक इमारतें भी उनकी संपत्ति का हिस्सा हैं. दिल्ली समेत अन्य शहरों में उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के मकान हैं.
शेयर बाजार में भी अनंत सिंह का पैसा
बैंक में उनके पास 41 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि है, जबकि 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उन्होंने बॉन्ड और शेयरों में किया है. उनके पास 31 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने भी हैं. गाड़ियों में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो उनके नाम है, जबकि उनकी पत्नी इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर सिग्मा कार रखती हैं.
हाथी-घोड़ा, गाय, भैंस पालने के शौकीन
अनंत सिंह का हाथी-घोड़े पालने का शौक खूब रहा है, जिसकी वजह से वे अक्सर चर्चा में रहे हैं. बिहार विधानसभा में उनकी बग्घी से एंट्री चर्चा का विषय बनती थी. कई बार उन्हें घोड़े की सवारी करते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा, उनके पास गाय-भैंस भी बड़ी संख्या में रहे हैं.
आपराधिक मामले और AK-47
अनंत सिंह पर 38 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे चर्चित मामला उनके पास AK-47 मिलने का था, जिसमें उन्हें 10 साल की सजा हुई थी. हालांकि, पटना हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया. AK-47 का मामला लंबे समय तक चर्चा में रहा है.