खुशखबरी है. मानसून भारत में प्रवेश कर गया है. शनिवार को केरल के त्रिवेंदम में मानसून की पहली बारिश हुई. खुशी की बात इसलिए है कि मौसम विशेज्ञष 4 जून तक मानसून के आने की भविष्यवाणी कर रहे थे.
शनिवार को केरल के कई इलाकों में बारिश हुई. माना जा रहा है कि यदि मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ता रहा तो गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत को भी जल्द ही राहत मिल सकती है.
दिल्ली में फिलहाल तो आफत बरसेगी
मौसम विभाग की मानें तो अगले 5-6 दिनों तक दिल्ली में आसमान से गर्मी ही बरसने वाली है. 5 जून को पारा फिर से 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है. 7 जून को हल्की बारिश हो सकती है.