अगर आप दिल्ली, नोएडा या गुड़गांव में रहते हैं और आपके पास मोटोरोला फोन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको फोन खराब होने पर मोटोरोला के सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी.
आपको फोन में कोई भी परेशानी आने पर मोटोरोला के मोटो एक्सप्रेस सर्विस नंबर ‘011-41717124’ पर फोन करके लोकेशन बतानी है. रिक्वेस्ट के महज पांच घंटे के अंदर मोटोरोला का स्टाफ आपके घर आकर आपका फोन मरम्मत के लिए ले जाएगा और फोन ठीक होने के बाद आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
मोटोरोला एक्सप्रेस सर्विस के तहत आपका फोन 5 दिनों के अंदर रिपेयर हो जाएगा. हालांकि मोटो एक्सप्रेस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको 199 रुपए की अतिरिक्त राशि अदा करनी होगी.
मोटोरोला ने यह सुविधा फिलहाल दिल्ली,गुड़गांव और नोएडा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है.