scorecardresearch
 

22 मंजिल, तीन तरफ से सी-व्यू, इटली से फर्नीचर... मनोज मोदी को मुकेश अंबानी से गिफ्ट में मिला घर बेहद है आलीशन!

मुकेश अंबानी ने रिलायंस के सबसे पुराने कर्मचारी और अपने सबसे खास व्यक्ति को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट किया है. 22 मंजिला इमारत मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है और तमाम सुविधाओं से लैस.

Advertisement
X
कितना आलीशान है मनोज मोदी का घर?
कितना आलीशान है मनोज मोदी का घर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने सबसे पुराने कर्मचारी मनोज मोदी (Manoj Modi) को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट किया है. मनोज मोदी मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाते हैं और कहा जाता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की हर डील में उनकी अहम भूमिका होती है. मनोज मोदी साल 1980 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ जुड़े थे और तब से कंपनी के साथ ही हैं. रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को जो घर गिफ्ट किया है, उसकी खासियतें क्या हैं और वो कितना आलीशान है...जान लीजिए...

Advertisement

इटली से मंगाए गए हैं फर्नीचर

अंबानी परिवार ने मनोज मोदी के लिए मुंबई के पॉश इलाके में 22 मंजिला इमारत खरीदी है. इमारत नेपियन सी रोड में स्थिति है और घर का नाम वृंदावन (Vrindavan) रखा गया है. 22 मंजिला इमारत 1.7 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है. मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम के मुताबिक, संपत्ति की कीमत 1500 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, घर के डिजाइनर तलाटी एंड पार्टनर्स एलएलपी हैं और घर के कुछ फर्नीचर इटली से मंगाए गए हैं. 

तीन तरफ से सी-व्यू

22 फ्लोर वाली इस इमारत में पहली सात मंजिलें कार पार्किंग के लिए रिजर्व हैं. मनोज मोदी की इमारत का हर फ्लोर 8,000 वर्ग फुट में फैला है. नेपियन सी रोड दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल के पास एक अप-मार्केट इलाका है. यह एरिया अपने हरे-भरे जगहों के लिए जाना जाता है. ये जगह तीन तरफ से समुद्र से घिरा है और यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं. यानी मनोज मोदी का ये घर तीन तरफ से सी फेसिंग है. 

Advertisement
Mukesh Ambani and Manoj Modi

एक साथ पढ़े हैं मुकेश अंबानी और मनोज मोदी

मनोज मोदी और मुकेश अंबानी बैचमेट हैं. दोनों ने एक साथ मुंबई यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मनोज मोदी 1980 के दशक की शुरुआत में रिलायंस में शामिल हुए थे, तब मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज मोदी दशकों से मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के दोस्त हैं. मनोज मोदी अब मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं अंबानी

मनोज मोदी को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट करने वाले मुकेश अंबानी खुद दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है. मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है और ये घर कुल 4,00,000 स्‍क्‍वायर फीट में बना है. खास बात ये है कि घर के हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है. एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है.

Advertisement
antelia

सात साल में बनकर तैयार हुआ था सपनों का घर

मुंबई शहर के बीच में स्थित मुकेश अंबानी की सपनों की हवेली सात साल में बनकर तैयार हुई थी. पत्नी, बच्चों और मां के साथ मुकेश अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं. इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है.

 

Advertisement
Advertisement