scorecardresearch
 

Penny Stock Return: 3 रुपये वाला शेयर 593 का हो गया, 1 लाख निवेश बन जाता 2 करोड़

GRM Overseas का स्टॉक पिछले एक महीने में करीब 17 फीसदी गिरा है. लेकिन पिछले सालभर में यह शेयर करीब 770 फीसदी भागा है. GRM Overseas के शेयर 6 साल पहले महज 3 रुपये का था, जो अब बढ़कर 593 रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
Penny Stock ने निवेशकों को किया मालामाल
Penny Stock ने निवेशकों को किया मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 6 वर्षों में करीब 19900 फीसदी की तेजी
  • शेयर बाजार में गिरावट से स्टॉक फिलहाल दबाव में

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिसने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. क्योंकि ऐसी कंपनियों का कारोबार बेहतरीन होता है, और उसकी बैलेंस शीट (Balance Sheet) मजबूत होती है. केवल निवेश से पहले ऐसी मजबूत फंडामेंटली कंपनियों को चुनने की जरूरत है.

Advertisement

जिन कंपनियों का कारोबार मजबूत होता है. भले ही बाजार में दबाव के दौरान इनके स्टॉक्स थोड़े करेक्ट हो जाएं. लेकिन अगर आप ऐसी कंपनियों में लंबे समय तक निवेशित रहते हैं तो अच्छा रिटर्न मिलता है. ऐसा ही एक GRM Overseas कंपनी का स्टॉक्स है. 

GRM Overseas का मजबूत कारोबार 

पिछले कुछ वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है. अगर कारोबार की बात करें तो GRM Overseas कंपनी एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर में सक्रिय है. खासकर यह राइस मीलिंग कारोबार से जुड़ी है. 

GRM Overseas के शेयर 6 साल पहले महज 3 रुपये का था, जो अब बढ़कर 593 रुपये पर आ गया है. इस दौरान स्टॉक में करीब 200 गुने की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि पिछले एक महीने से बाजार में दबाव की वजह से यह शेयर करीब 17 फीसदी गिरा है. लेकिन पिछले सालभर में यह शेयर करीब 770 फीसदी भागा है. 

Advertisement

1 लाख बन जाता 2 करोड़ रुपये 

आंकड़ों के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 साल पहले केवल 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वो राशि बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो जाती. क्योंकि पिछले 6 वर्षों में जीआरएम ओवरसीज के स्टॉक में करीब 19,900 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.  

अगर किसी ने केवल 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो निवेश आज बढ़कर 8.70 लाख रुपये हो जाता. केवल 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाने पर अभी 3 लाख रुपये बन जाते. यही नहीं, GRM Overseas स्टॉक का 52वीक हाई 935.40 रुपये है, जो इसने जनवरी-2022 में लगाया था. जबकि इस स्टॉक का सालभर में न्यूनतम स्तर 66.80 रुपये रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement