ज्यादातर पेनी स्टॉक्स निवेशकों को तगड़ा झटका देता है. इसलिए हमेशा पेनी स्टॉक्स में निवेश नहीं करने की सलाह दी जाती है. लेकिन कुछ पेनी स्टॉक ने पिछले एक साल में बंपर रिटर्न दिया है, जो मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.
एक साल में जोरदार रिटर्न
JITF Infralogistics के शेयरों ने पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है. एक साल में यह स्टॉक 6.05 रुपये से बढ़कर 180 रुपये तक पहुंच गया है. यही नहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक्स ने 337 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ. 23 नवंबर को यह स्टॉक 180 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले एक साल में JITF Infralogistics के स्टॉक ने करीब 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि साल 2021 में अब तक इस शेयर में करीब 1370 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 11.85 रुपये से बढ़कर 180 रुपये पर पहुंच गया है. यानी पिछले 6 महीनों में करीब 1500 फीसदी का उछाल आया है.
फिलहाल शेयर में गिरावट
हालांकि JITF Infralogistics का स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से करीब 45 फीसदी गिर चुका है. यह पिछले 1 महीने में 261.50 रुपये से घटकर 180 रुपये पर आ गया है.
अगर रिटर्न की बात करें तो किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 2021 के शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो अब बढ़कर करीब 14 लाख रुपये हो गए होंगे. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में ठीक एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो अब बढ़कर 30 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.