scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 30 दिन में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल, Adani के इस शेयर का जलवा अब भी कायम

Adani Group की कंपनियों के शेयर में आ रही जबरदस्त उछाल निवेशकों को मालामाल बना रही है. समूह की एक कंपनी ने महीनेभर में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और अब भी इसका जलवा बरकरार है. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
अडानी के इस शेयर का रिटर्न 100%
अडानी के इस शेयर का रिटर्न 100%
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी का का एमकैप 1 लाख करोड़
  • 5 साल में शेयर ने दिया 800% रिटर्न

अडानी समूह की कंपनियों के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं. समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 7 कंपनियों में से एक का रिटर्न तो इतना बढ़िया रहा है कि इसने निवेशकों के पैसे को महीनेभर में ही डबल कर दिया है.

Advertisement

Adani Power का रिटर्न 100%

हम बात कर रहे हैं समूह की थर्मल पॉवर कंपनी  Adani Power की. इसका शेयर प्राइस बीते एक महीने में 100% तक चढ़ चुका है. बुधवार को भी लगातार पांचवे दिन इसके शेयर पर अपर सर्किट लगा और ये एक दिन में 5% की बढ़ोतरी के साथ बीएसई पर 300 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

अगर इस शेयर पर महीनेभर का रिटर्न देखें तो इस दौरान इसका शेयर भाव 152 रुपये से 300 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह इस पर महीनेभर में रिटर्न 100% रहा है. जबकि पूरे एक साल में इस शेयर का रिटर्न 200% और 5 साल में 800% रहा है. 

Adani Power का एमकैप  1 लाख करोड़

समूह की  7 लिस्टेड कंपनियों में से अडानी पॉवर सोमवार को छठी ऐसी कंपनी बन गई, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह देश में बिजली की मांग का लगातार बढ़ना है और इससे निवेशकों के बीच कंपनी के फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव रूझान बना हुआ है.

Advertisement

और चढ़ सकता है शेयर भाव

अडानी पॉवर को जल्द MSCI India Index में शामिल किया जा सकता है. इसके बारे में 13 मई को अनाउंसमेंट हो सकती है. वहीं मार्च 2022 में Adani Power ने घोषणा की थी वो अपनी छह पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी का विलय करेगी. इससे भी कंपनी के शेयर का भाव आने वाले दिनों में चढ़ने की उम्मीद है. हालांकि किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करना चाहिए.

वहीं 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का कुल मुनाफा 218.49 करोड़ रुपये रहा. जबकि 2020-21 की इसी अवधि में कंपनी को 288.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement