Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ कंपनियां लगातार ऊंचा रिटर्न दे रही हैं. ऐसे में Birla Group की एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को सालभर में 2500% से अधिक रिटर्न मिला है.
Xpro India का जबरदस्त रिटर्न
पॉलीमर प्रोसेसिंग सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Xpro India के शेयर ने बीते एक साल में 2,469 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बीते साल 4 जनवरी को कंपनी का शेयर प्राइस बस 36.20 रुपये था. जबकि 4 जनवरी 2021 को ये 940 रुपये तक पहुंच गया. जबकि इस अवधि में सेंसेक्स की बढ़त सिर्फ 23.61% रही है.
1 लाख के हुए 26 लाख
इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने सालभर पहले Xpro India के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो इस भाव पर उसे अपने निवेश के बदले 25.96 लाख रुपये मिलते. शेयर भाव में इस तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 670.26 करोड़ रुपये हो गया है.
जबरदस्त रहा है कंपनी का प्रॉफिट
कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की तरह ही उसकी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी जबरदस्त रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में Xpro India का शुद्ध लाभ 1,987% बढ़कर 8.35 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में ये महज 40 लाख रुपये था.
Xpro India बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है. मुख्य तौर पर ये रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है. इस तरह का काम करने वाली ये इंडिया की इकलौती कंपनी है और इसका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है.
ये भी पढ़ें: