scorecardresearch
 

Multibagger Stock: सालभर में इस शेयर ने दिया 500% से ज्यादा रिटर्न, अब Rakesh Jhunjhunwala भी लगाएंगे पैसा!

रियल्टी सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 500% से ज्यादा रिटर्न दिया है. खबर है कि शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Bigbull Rakesh Jhunjhunwala) भी इसमें पैसा लगाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला करेंगे डीबी रियल्टी में निवेश
राकेश झुनझुनवाला करेंगे डीबी रियल्टी में निवेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी जारी करेगी कन्वर्टिबल वारंट्स
  • बुधवार को शेयर पर लगा अपर सर्किट
  • झुनझुनवाला की पत्नी भी लगाएंगी पैसा

रियल्टी सेक्टर की कंपनी डीबी रियल्टी (DB Reality) में सालभर पहले निवेश करने वालों की इस समय बल्ले-बल्ले है. कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में करीब 520% रिटर्न दिया है. अब कंपनी में Rakesh Jhunjhunwala के भी निवेश करने की खबर है.

Advertisement

बुधवार को लगा अपर सर्किट

डीबी रियल्टी ने बुधवार को सूचना दी कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में फंड रेज करने का फैसला हुआ है. इसके लिए कंपनी 5 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगी. इससे बाद कंपनी का शेयर बुधवार को 5% से ज्यादा चढ़ गया और इस पर अपर सर्किट लगा.

झुनझुनवाला दंपत्ति करेंगे निवेश

कंपनी ने जानकारी दी कि वो नए वारंट नॉन-प्रमोटर इन्वेस्टर्स को जारी करेगी. इसमें राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज, रेखा झुनझुनवाला, केआईएफएस डीलर, आदित्य चंडाक और अभय चंडाक जैसे निवेशक शामिल हैं.

कंपनी का कहना है कि हर एक कंवर्टिबल वारंट, कंपनी के एक शेयर में बदला जाएगा. इसे वारंट जारी होने की तारीख से 18 महीने के भीतर कभी भी किया जा सकता है.

सालभर पहले था 18 रुपये का शेयर

डीबी रियल्टी का शेयर सालभर पहले एनएसई पर 18.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बुधवार को जब ये 116.70 रुपये पर पहुंचा तो इस पर अपर सर्किट लग गया. इस तरह बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 520% का रिटर्न दिया है. जबकि साल 2022 की शुरुआत से अब तक ही ये करीब 150% चढ़ चुका है.

Advertisement

डीबी रियल्टी का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मार्केट कैपिटलाइजेशन (DB Reality MCap) अब 2,838.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement