पिछले डेढ़ साल में कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं. इनमें कई कंपनियों के आईपीओ ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया. इनमें EKI Energy Services Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफर (EKI Energy IPO) भी शामिल है. करीब एक साल पहले इस आईपीओ के एक लॉट में निवेश करने वाले निवेशक अब करोड़पति हो चुके हैं.
बेस प्राइस से 8,251% चढ़ा स्टॉक
इस कंपनी का आईपीओ पिछले साल 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 100-102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के आईपीओ में निवेश की आखिरी तारीख 26 मार्च थी. यह स्टॉक सात अप्रैल, 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. अपर प्राइस बैंड से कैलकुलेट किया जाए तो कहा जा सकता है कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 37 फीसदी प्रीमियम के साथ 140 रुपये के स्तर पर हुई थी.
आठ अप्रैल, 2022 को BSE पर कंपनी का स्टॉक 8,517.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह देखा जाए तो पिछले एक साल में यह स्टॉक 102 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 8,250.88 फीसदी चढ़ चुका है.
आईपीओ के समय इंवेस्ट करने वालों को फायदा
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1,200 शेयरों का लॉट साइज तय किया था. अपर प्राइस बैंड से देखा जाए तो इस आईपीओ के एक लॉट में निवेश के लिए कम-से-कम 1,22,400 रुपये के निवेश की जरूरत थी. कंपनी के 1,200 शेयरों की कीमत आठ अप्रैल को बाजार बंद होने के समय 1 करोड़ 2 लाख 21 हजार 480 रुपये हो गई थी.
इस तरह कहा जा सकता है कि जिस व्यक्ति को भी आईपीओ में एक लॉट का आवंटन मिला होगा, उसके इंवेस्टमेंट की वैल्यू आठ अप्रैल, 2022 को 1.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
कंपनी के बारे में जानिए
EKI Energy Services Ltd इंडिया बेस्ड कंपनी है. यह क्लाइमेट चेंज एडवाइजरी, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग, बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी से जुड़ी सर्विसेज दुनियाभर के देशों के देती है. कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 5,614.89 करोड़ रुपये पर रहा.