Best Multibagger Stock: शेयर बाजारों के लिए बीता महीना कुछ खास नहीं रहा, लेकिन कुछ कंपनियों के स्टॉक ने इस दौरान भी जबरदस्त रिटर्न दिया. ऐसा ही एक पेनी स्टॉक रहा जिसमें निवेशकों को दो महीने से भी कम वक्त में करीब 400% का रिटर्न मिला है.
कोहिनूर फूड्स में 35 बार लगा अपर सर्किट
जी हां, इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) का नाम है Kohinoor Foods. बीते साल इस कंपनी के शेयर प्राइस में बड़ा करेक्शन देखने को मिला था. लेकिन 2022 में 6 अप्रैल के बाद से इसका शेयर भाव लगातार चढ़ रहा है. लगातार 35 सत्र के कारोबार में इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा.
8 रुपये से 38 रुपये का हुआ शेयर
दो महीने पहले यानी कि 6 अप्रैल को इस शेयर का भाव 7.75 रुपये था, जबकि 27 मई 2022 को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो इसका भाव 38.40 रुपये हो गया. इस तरह 2 महीने से भी कम वक्त में इस शेयर पर इंवेस्टर्स को 395.48% का रिटर्न मिला है.
इस शेयर में अगर किसी इंवेस्टर ने तब 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे मौजूदा दाम के हिसाब से 4.95 लाख रुपये मिलते. ठीक 1 महीने पहले यानी 29 अप्रैल से अब तक भी इस शेयर के भाव में 147% की तेजी आई है. उस वक्त ये शेयर महज 15.55 रुपये का था. हालांकि पेनी स्टॉक में निवेश थोड़ा जोखिम भरा होता है. इसकी वजह, ऐसी कंपनियों के ट्रेड होने वाले शेयर की संख्या बेहद कम होती है. साथ ही कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल सीमित लोगों के पास होता है.
कोहिनूर चावल ब्रांड की मालिक है कंपनी
Kohinoor Foods देश के प्रमुख चावल ब्रांड में से एक है. इसके अलावा कंपनी 'रेडी 2 ईट' सेगमेंट में भी काम करती है. कंपनी की चावल पैकेजिंग यूनिट सोनीपत के मुरथल में है. 1989 से काम कर रही ये कंपनी दुनिया के कई देशों में चावल का निर्यात करती है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)
ये भी पढ़ें: