टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का शेयर हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है. बीते 11 कारोबारी दिनों में इस शेयर पर बार-बार अपर सर्किट लगा है. इस शेयर के निवेशकों को इससे काफी फायदा भी हुआ है.
93 रुपये पर था शेयर
टीटीएमएल (TTML) का शेयर इस महीने की शुरुआत में 8 मार्च को काफी गिर गया था. इसका भाव बीएसई पर (TTML Share Price on BSE) तब 93.55 रुपये पर आ गया था. लेकिन उसके बाद से इस शेयर ने जो उड़ान भरना शुरू की है, वो अब रुक ही नहीं रही है. 8 मार्च से 23 मार्च के बीच इस स्टॉक के प्राइस में 58 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
लगातार लग रहा अपर सर्किट
अगर टीटीएमएल के शेयर की पिछले 5 दिन की चाल (TTML Share 5 Days) देखें तो इसमें हर कारोबार सत्र में अपर सर्किट लगा है. 16 मार्च को कंपनी का शेयर 125.25 रुपये पर था. इसके बाद 17 मार्च को 131.50 रुपये, 21 मार्च को 138.05 रुपये, 22 मार्च को 144.95 रुपये और 23 मार्च को 152.15 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ.
सालभर में 1015% का रिटर्न
अगर टीटीएमएल के शेयर के सालभर के रिटर्न को देखें तो इसमें निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले है. ये शेयर सालभर पहले 24 मार्च 2021 को बीएसई पर महज 13.65 रुपये का था. अब 23 मार्च 2022 के बंद भाव 152.15 रुपये को देखें तो इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को 1,014.65% का रिटर्न हासिल हुआ है. इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने सालभर पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो अब उसे 10.14 लाख रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: