scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 10 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति! TVS ग्रुप से है नाता...क्या आपके पास भी है?

Multibagger Stock: सुंदरम फास्टनर्स के शेयरों ने साल 2021 के बाद से रोज नए रिकॉर्ड बनाए और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. मार्च 2021 को शेयर का भाव 734.95 रुपये था, जो अक्टूबर 2021 में 939.78 रुपये पर पहुंच गया. बीते एक महीने में तो इसने अपना ऑल टाइम हाई 1008 रुपये का स्तर छू लिया.

Advertisement
X
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना जोखिम भरा जरूर माना जाता है, लेकिन इसमें कोई न कोई शेयर इन्वेस्टर्स को जबरदस्त कमाई कराने वाला साबित हो जाता है. हालांकि, कौन सा शेयर (Stock) ऐसा कमाल करेगा, ये भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. हम आपको एक ऐसे से महज 10 रुपये के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को ऐसा फायदा दिया कि 1 लाख इन्वेस्ट करने वाले करोड़पति बन गए. टीवीएस ग्रुप (TVS Group) की ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) के शेयर ने ये कमाल किया है. 

Advertisement

21 साल पहले इतनी थी कीमत
दिग्गज टीवीएस ग्रुप से जुड़ी सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) के शेयर पर भरोसा जताने वाले निवेशकों के लिए ये फायदे का सौदा साबित हुआ है. लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया. जहां दो दशक में इसने एक लाख के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बनाने का काम किया है, तो दूसरी ओर अभी भी इसके शेयरों में तेजी का देखने को मिल रही है. इन 21 सालों में शेयर की कीमत में आए उछाल को देखें तो 21 सितंबर 2001 को एक शेयर की कीमत 7.75 रुपये थी, जबकि 4 जनवरी 2002 को इस शेयर का भाव 10.45 रुपये था, जो अब 935 रुपये का हो गया है. 

 

बीते 10 सालों में छुए ये स्तर

Advertisement
तारीख शेयर की कीमत
22 जनवरी 2010 59.00 रुपये
21 जनवरी 2011 55.70 रुपये
13 जनवरी 2012 48.95 रुपये
18 जनवरी 2013  50.05 रुपये
26 दिसंबर 2014 182.25 रुपये
23 जनवरी 2015 203.40 रुपये
13 अक्टूबर 2017 510.55 रुपये
17 अगस्त 2018 653.85 रुपये
26 मार्च 2021 734.95 रुपये
14 अक्टूबर 2021 939.78 रुपये
7 नवंबर 2022  1009.80 रुपये
11 नवंबर 2022  960.45 रुपये
9 दिसंबर 2022 935.00 रुपये


2008 के बाद आई थी बड़ी गिरावट
आंकड़ों को देखें तो Sundram Fasteners के शेयरों की कीमत में तेजी का दौर 2008 से एकदम रुक सा गया था. गिरावट का ये सिलसिला लंबा चला और पांच साल बाद 2014 से शेयरों ने फिर से रफ्तार पकड़ी और रॉकेट की तरह भागने लगे. शेयरों में इस कदर तेजी आई कि 2014 के बाद के सालों में आए झटकों का भी निवेशकों की सेहत पर कम असर दिखाई दिया. बीते 7 नवंबर 2022 को शेयर 1009.80 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

इतना है कंपनी का मार्केट कैप
टीवीएस ग्रुप की लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 19,568.20 करोड़ रुपये है. यह कंपनी नट-बोल्ट, रेडिएटर कैप्स समेत अन्य ऑचो पार्ट्स बनाती है. बीती जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 111.75 करोड़ रुपये रहा था. गौरतलब है कि बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला. लेकिन इस बीच भी इस कंपनी के शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को मुनाफा देने का काम किया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement