scorecardresearch
 

Multibagger Stock: आप भी कहलाते करोड़पति, अगर Tata की इस कंपनी में लगाए होते केवल 10 हजार रुपये

Titan Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी Titan के शेयरों ने पिछले 20 वर्षों में करीब एक लाख फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 20 साल पहले Titan Share में केवल 10 हजार रुपये लगाए होते तो अब वो निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाता.

Advertisement
X
 Titan Stock Return
Titan Stock Return
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइटन में टाटा ग्रुप की 25.02 फीसदी की हिस्सेदारी
  • 20 साल में एक लाख फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

शेयर बाजार में हर स्टॉक एक जैसा रिटर्न (Return) नहीं देता है. कुछ Stocks वर्षों तक एक दायरे में ही घूमता रहता है. जबकि कुछ शेयरों ने दशकों बाद भी निवेशकों को निगेटिव रिटर्न (Negative Return) देकर निराश किया है. लेकिन इन सबके बीच तमाम ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिसने रिटर्न से निवेशकों को खुश किया है.

Advertisement

दरअसल, शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश से पहले एक केवल सही स्टॉक का चयन जरूरी है. अगर आपने सही कंपनी में निवेश किया है तो फिर लॉन्ग टर्म (Long Term) में आपको बेहतरीन रिजल्ट जरूर मिलेगा. कुछ स्टॉक की चाल को देखें तो उसने दो दशकों में बंपर रिटर्न दिया है. 

टाटा ग्रुप की है कंपनी 

ऐसा ही एक स्टॉक टाइटन (Titan) है, जो कि टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है. जिसने दो दशक में उम्मीद से ज्यादा पैसे बनाकर दिया है. टाइटन कंपनी, टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) का ज्वाइंट वेंचर है. 

Titan कंपनी के शेयरों ने पिछले 20 वर्षों में निवेशकों को 1,00,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 20 साल पहले Titan Share में केवल 10 हजार रुपये लगाए होते तो अब वो निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाता. 

Advertisement

10 हजार का निवेश एक करोड़ होता 

बता दें, टाइटन कंपनी के शेयर 8 मार्च 2002 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2.35 रुपये का था. अब यही शेयर 2,556 रुपये का हो गया है. इस तरह से अगर किसी निवेशक ने 8 मार्च 2002 को टाइटन के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उनके शेयरों की वैल्यू 1.08 करोड़ रुपये होती. अगर आपने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वो निवेश बढ़कर 10.8 करोड़ रुपये का हो जाता. 

आंकड़ों को देखें तो Titan Stock ने पिछले 20 वर्षों में करीब 108,765 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाइटन में टाटा ग्रुप की 25.02 फीसदी की हिस्सेदारी है. टाइटन में तमिलनाडु सरकार की हिस्सेदारी 27.88 फीसदी है. टाइटन में भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है. फिलहाल इस कंपनी में झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 5.09 फीसदी है. 


पिछले एक साल में Titan Stock  का हाई 2,687.25 रुपये, और लो 1400 रुपये है. 28 फरवरी को यह स्टॉक साढ़े 3 फीसदी की तेजी के साथ 2556 रुपये बंद हुआ था. टाइटन, जेम्स एंड ज्वैलरी बिजनेस में है.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement