scorecardresearch
 

निवेश करो और भूल जाओ! इस स्टॉक ने 20 साल में 10 हजार को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा!

अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वालों की सलाह दी जाती है कि अच्छे स्टॉक में निवेश करो और भूल जाओ, लंबी अवधि में मोटा पैसा बनेगा. ऑटोमोबाइल्स कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने इसे हकीकत में बदल कर दिखाया है. 

Advertisement
X
Eicher Motors Stock Return
Eicher Motors Stock Return
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल पहले महज 2.43 रुपये का था स्टॉक
  • आयशर मोटर्स का दो दशक में बढ़ा कारोबार

अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वालों की सलाह दी जाती है कि अच्छे स्टॉक में निवेश करो और भूल जाओ, लंबी अवधि में मोटा पैसा बनेगा. ऑटोमोबाइल्स कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने इसे हकीकत में बदल कर दिखाया है. 

Advertisement

Eicher Motors में 20 साल पहले निवेश करने वाले हजारपति निवशेक अब करोड़पति हो गए हैं. पिछले 20 वर्षों में Eicher Motors के स्टॉक ने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. वित्तीय सलाहकार हमेशा निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. 

पिछले 20 सालों में Eicher Motors का स्टॉक महज 2.43 रुपये से बढ़कर 2731 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 2 दशक के दौरान इस शेयर में करीब 1116 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस स्टॉक ने 20 साल के दरम्यान पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 

कोरोना की पहली लहर के दौरान निवेश का मौका 

पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान Eicher Motors का स्टॉक गिरकर 1250 रुपये के आसपास पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद पिछले डेढ़ साल में इस स्टॉक ने करीब 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक दशक की बात करें तो इस दौरान शेयर 174 रुपये से बढ़कर 2731 रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

रिटर्न के हिसाब से देखें तो Eicher Motors के स्टॉक ने पिछले 10 साल में 10000 रुपये के निवेश को 1.56 लाख रुपये बनाकर दिया है. वहीं 20 साल में इस स्टॉक ने 10 हजार के निवेश को 1.116 करोड़ रुपये बनाकर दिया है. यानी अगर किसी ने आज से 20 साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये लगाए होंगे तो वो निवेश अब बढ़कर 1.116 करोड़ रुपये बन गए होंगे. 

आयसर मोटर्स ट्रक, बस, मोटरसाइकिल समेत तमाम तरह के ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स का निर्माण करता है. रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) इसकी सब्सिडरी कंपनी है. 


 

 

Advertisement
Advertisement