कुछ दिन सुस्ताने के बाद एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रैली देखी जा रही है. सामने बजट (Budget) है और जानकार मान रहे हैं कि तब तक बाजार में तेजी रह सकती है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर का असर कुछ सेक्टर (Sector) पर दिख रहा है. लेकिन इन सबके बीच पिछले एक साल में तमाम Stocks ने शानदार रिटर्न दिए हैं. आइए जानते हैं कुछ शेयर के बार में जिसने एक साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है.
Deepak Nitrite: इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. दीपक नाइट्रेड (Deepak Nitrite Share) का शेयर एक साल पहले 18 जनवरी को 1011 रुपये का था, जो अब 17 जनवरी 2022 को बढ़कर 2658 रुपये का हो गया है. इसका 52 वीक हाई 3000 रुपये से ज्यादा का है. इस शेयर ने एक साल में 162 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Adani Green: वैसे तो अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर एक साल में डबल हो गया है. पिछले साल 18 जनवरी को अडानी ग्रीन का शेयर 949 रुपये पर था, जो 17 जनवरी 2022 को रिकॉर्ड हाई 1827 रुपये पर पहुंच गया है.
Dixon Technologies: इस कंपनी के शेयर ने भी एक साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है. 17 जनवरी Dixon Technologies का शेयर 5,388 रुपये पर बंद हुआ. जबकि एक साल पहले यानी 18 जनवरी 2021 को इसके शेयर का भाव 3000 रुपये के करीब था.
Tata Motors: लॉर्ज कैप कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने रिटर्न से एक साल में निवेशकों को खुश कर दिया है. 17 जनवरी को टाटा मोटर्स के शेयर 524 रुपये पर बंद हुआ. जबकि एक साल पहले 18 जनवरी को 2021 को शेयर 245 रुपये का था. यानी एक साल में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है.
State of Bank India (SBI): दिग्गज सरकारी बैंक SBI के स्टॉक ने भी एक में बेहतरीन रिटर्न दिया है. पिछले साल 18 जनवरी को इस बैंक का शेयर 294 रुपये का था, जो अब बढ़कर 514 रुपये का हो गया है.
KPIT Technologies: इस स्टॉक ने एक साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. अभी KPIT Technologies के शेयर 732 रुपये का है. लेकिन एक साल पहल यह स्टॉक महज 132 रुपये का था. इस स्टॉक ने एक साल में 453 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Adani Power: अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने एक साल के दौरान निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. इस स्टॉक का भाव एक साल पहले 18 जनवरी 2021 को 53 रुपये था, जो अब बढ़कर 115 रुपये का हो गया है.