देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई औैर उसके आसपास कंप्रेस्ड नेचुरल गैस ( CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी की है. सीएनजी 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 4 रुपये प्रति यूनिट महंगा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अब सीएनजी की कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, पीएनजी 52.50 रुपये प्रति SCM हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें मुंबई के लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाएंगी.
नेचुरल गैस हुआ था महंगा
पिछले दिनों नेचुरल गैस की कीमतों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. इसके कारण ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. MGL ने खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के लिए नेचुरल गैस की कीमतों में हुई भारी वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है.
सरकार साल में दो बार (एक अप्रैल और एक अक्टूबर) नेचुरल गैस की कीमतों में बदलाव करती है. एक अप्रैल को जारी कीमतें 30 सितंबर तक लागू रहती हैं. फिर एक अक्टूबर से हुए बदलाव 31 मार्च तक जारी रहते हैं. नेचुरल गैस के भाव में तेजी के कारण इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) को दिल्ली में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं.
नेचुरल गैस की कीमतों का असर
नेचुरल गैस (Natural Gas) का इस्तेमाल बिजली, उर्वरक, पावर ऑटोमोबाइल उत्पन्न करने के लिए होता है, जबकि खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में पीएनजी (PNG) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और गाड़ियों में उपयोग होने वाली सीएनजी (CNG) भी इससे ही तैयार होती है. नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सीधे सीएनजी-पीएनजी के रेट पर पड़ता है.
नेचुरल गैस की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी
जिस तरह पेट्रोल-डीजल को बनाने के लिए क्रूड ऑयल का उत्पादन तेल के कुंओं से होता है. न्हें भी ऑयल फील्ड से ही निकाला जाता है. देश में जो कुल गैस उत्पादन होता है, उसका करीब दो-तिहाई इन्हीं ऑयल फील्ड से आता है. पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आदेशानुसार मौजूदा समय में एक यूनिट नेचुरल गैस की कीमत 6.1 डॉलर (लगभग 500 रुपये प्रति यूनिट) है, जो बढ़कर 8.57 डॉलर (करीब 700 रुपये) प्रति यूनिट हो गई है.