देश में साइबर अपराधी (Cyber Crime) इतने सक्रिय हो गए हैं, कि लोग हर रोज नए-नए तरीके से ठगे जा रहे हैं. एक महिला ऑनलाइन मिठाइयां (Online Sweets) खरीद रही थीं, इस दौरान ठगी के शिकार होकर 2.40 लाख रुपये गवां दिए. यह मामला अंधेरी मुंबई का है.
दरअसल, दिवाली के मौके पर पूजा शाह नाम की महिला एक फूड डिलीवरी एप (Food Delivery App) के जरिये ऑनलाइन मिठाइयां बुक कर रही थीं. लेकिन पेमेंट ट्रांजैक्शन (Payment Transaction) फेल हो गया. पीटीआई के मुताबिक फिर महिला ने इस स्वीट शॉप का नंबर ऑनलाइन खोज निकाला.
पूजा ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो उधर से मिठाई विक्रेता बनकर एक युवक ने पेमेंट कम्प्लीट करने के लिए क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी (OTP) शेयर करने को कहा. जिसके बाद महिला ने युवक को Credit Card Number और फिर OTP बता दिया. डिटेल शेयर करने के कुछ मिनट बाद ही महिला के अकाउंट से 2,40,310 रुपये कट गए.
तुरंत एक्शन लेने से पैसा मिला वापस
49 साल की पूजा घबराती हुईं इस ठगी की शिकायत ओसिवारा पुलिस स्टेशन से कीं. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया, जिससे महिला को अधिकतर अमाउंट वापस मिल गया, दरअसल, तुरंत कदम उठाए जाने की वजह से महिला के अकाउंट से 2,27,205 रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने से रोक दिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि महिला को अधिकतर अमाउंट वापस मिल गया है.
गौरतलब है कि लगातार इस तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मैंगलोर के एक कस्टमर चिन्मय रमना ने दावा किया कि उन्होंने दिवाली सेल के दौरान एक लैपटॉप का ऑर्डर किया था, लेकिन बदले में उन्हें कुछ ई-कचरे के साथ एक पत्थर मिला. हालांकि, एक दिन बाद उन्हें बताया गया कि फ्लिपकार्ट ने पूरी रकम वापस कर दी है. दिवाली सेल के दौरान इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.
लैपटॉप की जगह कचरा
फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप वाले चिन्मय रमना ने दावा किया कि उन्होंने अपने दोस्त के लिए 15 अक्टूबर को Asus TUF गेमिंग F15 गेमिंग लैपटॉप का ऑर्डर किया था. 20 अक्टूबर को उन्हें सीलबंद पैकेट मिला. रमना के मुताबिक, जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उन्हें गेमिंग लैपटॉप की जगह पत्थर और कचरा मिला. उन्होंने पैकेट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.