एक तरफ जहां देश में गोमांस को लेकर बहस छिड़ी है. ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस की अफवाह पर एक मुस्लिम की हत्या कर दी गई. ऐसे में, लखनऊ में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. एक मुस्लिम युवक ने 35 फुट गहरे कुएं के अंदर गिरी गाय को अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला.
लखनऊ शहर में एक कुएं के अंदर एक गाय गिर गई थी. वह काफी देर से कुएं में गिरी थी. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि गाय को बाहर कैसे निकाला जाए. ऐसे में जकी नाम के एक मुस्लिम नौजवान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कुएं के अंदर जाकर गाय की जान बचाई.
जकी ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की है.